News Room Post

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर इंडियन एयर फोर्स के जंगी और कार्गो एयरक्राफ्ट ने दिखाए अपने करतब, देखिए वीडियो

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना समय-समय अपने जौहर की नुमाइश करके चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मन देशों को अपनी हदों में रहने की हिदायत गाहे बगाहे देती रहती है। कभी सैन्याभ्यास करके तो कभी आपातकालीन अभ्यास करके। आज इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक्सप्रेस वे पर बनी एयरस्ट्रीप पर भारतीय वायुसेना के तीन लड़ाकू विमानों ने आपातकालीन अभ्यास किया। यह सैन्याभ्यास सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया, ताकि उन्हें अपनी सैन्य क्षमता से अवगत कराया जा सकें।

वहीं, इस संदर्भ में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने कहा कि अब तक तीन लड़ाकू विमान एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी को छू चुके हैं। बता दें कि सैन्याभ्यास को जमीन पर उतारने से पहले हवाई पट्टी का निरीक्षण किया गया, ताकि मौजूदा स्थिति के बारे में अवगत हुआ जा सकें। वहीं, डिफेंस पीआरओ ने बाकायदा इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि एक्सप्रेस वे पर नियमित सैन्याभ्यास आम नागरिकों और सैन्य अधिकारियों के बीच सामंजस्य स्थापित होगा। वहीं, इससे एक्सप्रेस का संचालन भी होगा और हमारी सैन्य क्षमता में भी इजाफा होगा।

आगामी दिनों में इस एक्सप्रेस में अन्य सैन्य हथियारों से भी सैन्याभ्यास किया जाएगा। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस दिशा में सैन्य अधिकारियों की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version