News Room Post

गलवान घाटी में भारतीय सेना की पोजीशन वाली तस्वीर चीनी सोशल मीडिया पर वायरल, मचा हड़कंप

नई दिल्ली। एक तस्वीर चाइनीज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। ये तस्वीर गलवान घाटी की बताई जा रही है। इसमें भारत की पांच पोजिशन दिखाई जा रही है। चीनी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर गलवान घाटी की है। रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रहा ये इलाका दो किलोमीटर के दायरे में फैला है।

ये तस्वीर 29 जून की बताई जा रही है लेकिन इस तस्वीर में जो एक चीज उभर कर सामने आ रही है वो है गलवान नदी के पास भारत ने किस तरह अपनी पोजिशन को स्ट्रांग कर एक अभेद्य किला तैयार कर लिया है। इस बीच चीन का सरकारी मीडिया का भी सुर बदल गया है। भारत के खिलाफ लगातार प्रोपेगेंडा चला रहे ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया कि लद्दाख बॉर्डर पर भारत और चीन के बीच तनाव कम करने पर सहमति बन चुकी है। ग्लोबल टाइम्स चीन की सरकार का मुख पत्र माना जाता है और चीन के लिए प्रोपेगेंडा चलाने का काम करता है।

ग्लोबल टाइम्स ने चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान भी छापा है जिसमें कहा गया है कि मंगलवार (30 जून) को कमांडर स्तर की बातचीत में तनाव कम करने के लिए भारत और चीन की तरफ से सक्रिय प्रयास हुआ है।

 

हालांकि न तो भारत सरकार और न ही भारतीय सेना की तरफ से लद्दाख को लेकर किसी तरह का बयान जारी हुआ है। ऐसे में चीन के मीडिया की बात पर भरोसा करना उचित नहीं होगा। चीन ने अभी तक यह नहीं बताया है कि भारतीय सैनिकों के साथ हुई झड़प में उसके कितने सैनिक मारे गए हैं।

Exit mobile version