नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे इस बार बीजेपी और एनडीए के लिए अप्रत्याशित रूप से चौंकाने वाले रहे। यूपी में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा और समाजवादी पार्टी सीटों के मामले में आगे निकल गई। अब बीजेपी के गाजियाबाद से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पार्टी की सीटें कम होने पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में भीतरघात हुआ है और अधिकारियों के जरिए प्लानिंग को अंजाम दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों पर समाजवादी पार्टी के एजेंट के तौर पर काम करने का भी आरोप लगाया।
Big-
ग़ाज़ियाबाद से बीजेपी MLA नंदकिशोर गुर्जर का बड़ा आरोप- ABP न्यूज़ से कहा-“यूपी में हुआ भीतरघात।
प्लानिंग के तहत समाजवादी पार्टी के सम्मानित नेता लालजी वर्मा के घर वोटिंग के रोज़ रेड के लिए भेजी गई पुलिस, ताकि कुर्मी वोटर को नाराज़ किया जाए,
जबकि वहाँ कुछ नहीं मिला।… pic.twitter.com/KeTUAHgoUw
— abhishek upadhyay (@upadhyayabhii) June 6, 2024
गुर्जर ने अंबेडनगर सीट से समाजवादी पार्टी के लाल जी वर्मा की जीत और बीजेपी के रितेश पांडे की हार पर विधायक नंद किशोर ने कहा कि प्लानिंग के तहत समाजवादी पार्टी के सम्मानित नेता लालजी वर्मा के घर वोटिंग के दिन रेड डालने के लिए पुलिस भेजी गई, ताकि कुर्मी वोटरों को बीजेपी के प्रति नाराज़ किया जाए, जबकि वहाँ कुछ नहीं मिला। गाजियाबाद में बीजेपी के गढ़ में व्यापारियों को मुचलका लगाकर बंद किया गया। क्षत्रियों को जानबूझकर उकसाया गया। गुर्जर ने कहा कि मेरे पास एक बड़े नेता की राकेश टिकैत के साथ की गई प्लानिंग की रिकॉर्डिंग भी है।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: On being asked if BJP's internal politics is the reason behind his son losing from Sant Kabir Nagar seat, UP State Minister & Nishad party chief Sanjay Nishad says, "Someone who doesn't get the ticket naturally will do something or the other…We… pic.twitter.com/amoWS6ljte
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2024
इससे पहले, एनडीए में शामिल निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने भी संत कबीर नगर सीट से अपने बेटे की हार के पीछे बीजेपी की अंतर्कलह को जिम्मेदार ठहराया है। योगी सरकार में राज्य मंत्री संजय निषाद ने कहा, जिस किसी को टिकट नहीं मिलेगा वह स्वाभाविक रूप से कुछ न कुछ करेगा। हम अपने द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच नहीं ले जा सके, यही कारण है कि हमें हार का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त कुछ लोगों ने गलत बयानबाजी की और यह भी कहा कि जब बीजेपी सत्ता में आएगी तो संविधान बदल दिया जाएगा, इस तरह की बयानबाजी से जनता के बीच बीजेपी को लेकर गलत संदेश गया जिसका नतीजा सामने है।