newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sensational Allegation of BJP MLA Nand Kishore Gurjar : यूपी में हुआ भीतरघात, बीजेपी की सीटें घटने पर पार्टी विधायक नंद किशोर गुर्जर का सनसनीखेज आरोप

Sensational Allegation of BJP MLA Nand Kishore Gurjar : बीजेपी विधायक ने कहा कि अधिकारी समाजवादी पार्टी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे। कुर्मियों को जानबूझकर नाराज किया गया और क्षत्रियों को उकसाया गया। गुर्जर ने कहा कि मेरे पास एक बड़े नेता की राकेश टिकैत के साथ की गई प्लानिंग की रिकॉर्डिंग भी है। इससे पहले संजय निषाद ने भी हार के पीछे की वजह बीजेपी की अंतर्कलह को बताया।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे इस बार बीजेपी और एनडीए के लिए अप्रत्याशित रूप से चौंकाने वाले रहे। यूपी में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा और समाजवादी पार्टी सीटों के मामले में आगे निकल गई। अब बीजेपी के गाजियाबाद से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पार्टी की सीटें कम होने पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में भीतरघात हुआ है और अधिकारियों के जरिए प्लानिंग को अंजाम दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों पर समाजवादी पार्टी के एजेंट के तौर पर काम करने का भी आरोप लगाया।

गुर्जर ने अंबेडनगर सीट से समाजवादी पार्टी के लाल जी वर्मा की जीत और बीजेपी के रितेश पांडे की हार पर विधायक नंद किशोर ने कहा कि प्लानिंग के तहत समाजवादी पार्टी के सम्मानित नेता लालजी वर्मा के घर वोटिंग के दिन रेड डालने के लिए पुलिस भेजी गई, ताकि कुर्मी वोटरों को बीजेपी के प्रति नाराज़ किया जाए, जबकि वहाँ कुछ नहीं मिला। गाजियाबाद में बीजेपी के गढ़ में व्यापारियों को मुचलका लगाकर बंद किया गया। क्षत्रियों को जानबूझकर उकसाया गया। गुर्जर ने कहा कि मेरे पास एक बड़े नेता की राकेश टिकैत के साथ की गई प्लानिंग की रिकॉर्डिंग भी है।

इससे पहले, एनडीए में शामिल निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने भी संत कबीर नगर सीट से अपने बेटे की हार के पीछे बीजेपी की अंतर्कलह को जिम्मेदार ठहराया है। योगी सरकार में राज्य मंत्री संजय निषाद ने कहा, जिस किसी को टिकट नहीं मिलेगा वह स्वाभाविक रूप से कुछ न कुछ करेगा। हम अपने द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच नहीं ले जा सके, यही कारण है कि हमें हार का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त कुछ लोगों ने गलत बयानबाजी की और यह भी कहा कि जब बीजेपी सत्ता में आएगी तो संविधान बदल दिया जाएगा, इस तरह की बयानबाजी से जनता के बीच बीजेपी को लेकर गलत संदेश गया जिसका नतीजा सामने है।