News Room Post

New Slogan Of UP CM Yogi Adityanath : जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का नया नारा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में यूपी सीएम  योगी आदित्यनाथ ने हिंदुओं को एकजुट रहने का आह्वान करते हुए बंटोगे तो कटोगे का नारा दिया था। योगी के इस नारे की गूंज देश ही नहीं विदेशों में भी सुनाई दी। पिछले दिनों कनाडा के हिंदू मंदिर में हुए हमले के बाद वहां भारतीयों ने एकजुटता दिखाते हुए यही नारा लगाया था। अब योगी ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए एक नया नारा दे दिया है। योगी बोले जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई… <a href=”https://t.co/R92RWEfKdb”>pic.twitter.com/R92RWEfKdb</a></p>&mdash; Yogi Adityanath (@myogiadityanath) <a href=”https://twitter.com/myogiadityanath/status/1854820948861764050?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 8, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे योगी ने कहा कि एक बार मैं यहां पर भाषण दे रहा था तो एक कार्यकर्ताओं के बीच से यह बात सुनाई दी कि 2012 से 2017 के बीच में यहां एक नारा चलता था ‘जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई…’ और आज मैं कहता हूं, ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।‘ योगी बोले, आपने अयोध्या, कन्नौज में देखा होगा, ये समाजवादी पार्टी का नया ब्रांड है। इनको लोक लाज नहीं है। ये आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले और बहन-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>फिलिस्तीन और पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले, जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर मौन क्यों बैठे हुए हैं? <a href=”https://t.co/39JrSf6bkG”>pic.twitter.com/39JrSf6bkG</a></p>&mdash; Yogi Adityanath (@myogiadityanath) <a href=”https://twitter.com/myogiadityanath/status/1854821586731516281?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 8, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

यूपी सीएम ने कहा कि भारत को दुनिया में बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने के लिए जरूरी है कि डबल इंजन की सरकार को और ताकत दी जाए। एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में एक भारत-श्रेष्ठ भारत बन रहा है। दूसरी तरफ इंडी गठबंधन आपसी मनमुटाव को देश के विभाजन और विखंडन की ओर लेकर जा रहा है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पास किए गए धारा 370 की बहाली की मांग वाले विधेयक पर अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए। कांग्रेस और सपा इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? फिलिस्तीन और पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग, जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर मौन क्यों बैठे हुए हैं? ये देश की अखंडता को चुनौती देने वाली स्थिति है।

Exit mobile version