News Room Post

UP: यूपी की जेलों में बजेगा महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र, योगी के मंत्री धर्मवीर प्रजापति न जारी किए निर्देश

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार सत्ता में दोबारा काबिज हो गई है। कुर्सी पर विराजमान होने के साथ ही योगी सरकार पूरे एक्शन मोड में नजर आ रही है। योगी सरकार की दोबारा वापसी के बाद से अपराधियों और माफियाओं पर लगातार नकेल कस रही है। जिसके बाद से बदमाशों में खौफ का माहौल दिख रहा है। अपराधी योगी सरकार के एक्शन से इस कदर डरे हुए है कि खुद थाने में जाकर सरेंडर कर रहे है। इसी बीच अब यूपी की जेलों में अब कैदियों को महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र की धुन सुनाई देगी। इसकी जानकारी योगी सरकार में जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दी है। इसके लिए निर्देश जारी कर दिया हैं।

 

मीडिया से बात करते हुए धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि, जहां साधु-संतों का मंत्रोच्चारण होता है या कथा भागवत होती है वहां व्यक्ति की भावना बदल जाती है। मेरा भी मानना है कि मैंने जेल में निर्देश दिए है कि महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र का उच्चारण 5 से 10 मिनट हो और समय-समय पर संत और महंतों के प्रवचनों को भी सुनाया जाए। किसी भी कारण से अगर किसी से कोई अपराध हुआ है और जेल में कैद है उसे ये एहसास हुआ है कि मैंने कोई गलती की है जब सुधरना चाहता है तो हम भी उसकी मानसिकता बदलने का उसका सहयोग करेंगे।

Exit mobile version