News Room Post

Jammu-Kashmir: राजौरी में आतंकियों के साथ एनकाउंटर, दो कैप्टन सहित चार जवान शहीद

Rajouri Encounter: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ''राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन और एक हवलदार की अमर शहादत और वीरता को पूरा देश सलाम करता है। शहीद परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, इस मुश्किल घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।''

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राजौरी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए है, जबकि गोलीबारी में एक मेजर भी गंभीर रूप से घायल हुए। बताया जा रहा है कि इलाके में एनकाउंटर अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों 2-3 आतंकियों को घेर लिया है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मौत के घाट भी उतार दिया है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। राजौरी में सुबह से ये एनकाउंटर जारी है। दहशतगर्दों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी चल रही है।

शहादत देने वालों में कैप्टन एमवी प्रांजल 63 RR, कैप्टन शुभम 9 PARA (SF) व हवलदार मजीद 9 PARA (SF) का नाम बताया जा रहा है। इसके अलावा एक मेजर घायल हुए है जिन्हें उधमपुर के अस्पताल में भर्ती करवा गया है। भाजपा नेता सुनील देवधर ने राजौरी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि देते हुए लिखा, ”जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के मेजर और दो जवानों के वीरगति की खबर से स्तब्ध हूं! ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिवारजनों को शक्ति प्रदान करे। वीर बलिदानी सैनिकों को कोटि-कोटि नमन।”

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकीयों से हुई मुठभेड़ में 3 जवानों के शहीद होने की दुखद खबर मिली। वीर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं। प्रभु श्री चरणों में स्थान दें। ओम शांति”

कांग्रेस का ट्वीट-

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ”राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन और एक हवलदार की अमर शहादत और वीरता को पूरा देश सलाम करता है। शहीद परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, इस मुश्किल घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।”

गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में देश ने अपने तीन जवानों को खो दिया था। जिसमें सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए थे।

Exit mobile version