
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राजौरी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए है, जबकि गोलीबारी में एक मेजर भी गंभीर रूप से घायल हुए। बताया जा रहा है कि इलाके में एनकाउंटर अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों 2-3 आतंकियों को घेर लिया है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मौत के घाट भी उतार दिया है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। राजौरी में सुबह से ये एनकाउंटर जारी है। दहशतगर्दों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी चल रही है।
Four Army personnel including two officers & two jawans have lost their lives in an ongoing encounter with terrorists in Rajouri area of J&K: 16 Corps sources
Four Army personnel including two officers and two jawans have lost their lives in an ongoing encounter with terrorists… pic.twitter.com/pHRKshYtqz
— ANI (@ANI) November 22, 2023
शहादत देने वालों में कैप्टन एमवी प्रांजल 63 RR, कैप्टन शुभम 9 PARA (SF) व हवलदार मजीद 9 PARA (SF) का नाम बताया जा रहा है। इसके अलावा एक मेजर घायल हुए है जिन्हें उधमपुर के अस्पताल में भर्ती करवा गया है। भाजपा नेता सुनील देवधर ने राजौरी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि देते हुए लिखा, ”जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के मेजर और दो जवानों के वीरगति की खबर से स्तब्ध हूं! ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिवारजनों को शक्ति प्रदान करे। वीर बलिदानी सैनिकों को कोटि-कोटि नमन।”
जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के मेजर और दो जवानों के वीरगति की खबर से स्तब्ध हूं !
ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिवारजनों को शक्ति प्रदान करे। वीर बलिदानी सैनिकों को कोटि-कोटि नमन। 🙏🇮🇳#Rajouri #IndianArmy pic.twitter.com/kSFruX0gzu
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) November 22, 2023
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकीयों से हुई मुठभेड़ में 3 जवानों के शहीद होने की दुखद खबर मिली। वीर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं। प्रभु श्री चरणों में स्थान दें। ओम शांति”
जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकीयों से हुई मुठभेड़ में 3 जवानों के शहीद होने की दुखद खबर मिली। वीर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूँ।
प्रभु श्री चरणों में स्थान दें। ओम शांति 🙏— Raghav Chadha (@raghav_chadha) November 22, 2023
कांग्रेस का ट्वीट-
दुखद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 2 अफसर और 1 जवान शहीद हो गए हैं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि वे पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। हमारी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं।
— Congress (@INCIndia) November 22, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ”राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन और एक हवलदार की अमर शहादत और वीरता को पूरा देश सलाम करता है। शहीद परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, इस मुश्किल घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।”
राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन और एक हवलदार की अमर शहादत और वीरता को पूरा देश सलाम करता है। शहीद परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ, इस मुश्किल घड़ी में हम सब उनके साथ हैं। 🙏 https://t.co/i5RSs0OBbQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 22, 2023
गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में देश ने अपने तीन जवानों को खो दिया था। जिसमें सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए थे।
Breaking News : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में दो कैप्टन सहित चार जवान शहीद#BreakingNews #JammuKashmir #IndianArmy #RajouriEncounter@ShobhnaYadava @patrakar_mitr pic.twitter.com/LHXEOXYiPm
— Zee News (@ZeeNews) November 22, 2023