राजौरी

Jammu and Kashmir Encounter: कारी का मारा जाना सेना के लिए बड़ी कामयाबी के रूप में रेखांकित किया जा रहा है, क्योंकि कारी को ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को फैलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कारी पिछले एक साल से आतंकी गतिविधियों को को लेकर पूंछ और राजौरी जैसे इलाकों में सक्रिय रहा है । कारी पाकिस्तानी नागरिक है।

Rajouri Encounter: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ''राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन और एक हवलदार की अमर शहादत और वीरता को पूरा देश सलाम करता है। शहीद परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, इस मुश्किल घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।''

Rajouri: कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं, लेकिन पीठ पर टांगने वाला बैग वहीं छोड़ गए हैं, जिसे सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है, जिनमें कुछ कपड़े और खाद्य सामाग्री बरामद की गई है।

Amit Shah: उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां,चाहे जम्मू-कश्मीर पुलिस हो, बीएसएफ हो, सीआरपीएफ या सेना हो ये सभी एजेंसिया शत प्रतिशत मुस्तैद है और विश्वास के साथ आने वाले दिनों में इन घटनाओं को रोकने के लिए मनोबला बना हुआ है। राजौरी आतंकवादी हमले की जांच NIA को सौंप दी गई है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में राजौरी में हुई आतंकी घटना के बाद जिले और पुंछ में सुरक्षा को और तगड़ा कर दिया है। पुंछ और राजौरी में सीआरपीएफ के 1800 और जवान तैनात किए गए हैं। ये जवान गांवों की सुरक्षा के साथ ही रोड ओपनिंग और सड़कों पर नाकेबंदी का काम करेंगे।

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में क्रमशः बढ़ती आंतकी घटनाओं के विरोध में कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने आगे आकर आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि महबूबा मुफ्ती इस घटना को ‘भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति’ से जोड़कर आतंक और आतंकवादियों को क्लीन चिट दे रही हैं। वे नज़रबंदी से बाहर आने के बाद से लगातार केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियों पर हल्ला बोल रही हैं।

Jammu & Kashmir: उधर, राजौरी के अलावा श्रीनगर में भी आतंकियों ने अपने नापाक इरादों को धरातल पर उतारने की कोशिश की। बताते चलें कि आतंकियों ने श्रीनगर में मिर्जा कामिल चौक हबल के पास सीआरपीएफ की गश्ती कार पर ग्रेनेड फेंका। इस ग्रेनेड की जद में आकर एक नागरिक के घायल होने की खबर है।

शाह के राजौरी दौरे के बीच अगर किसी भी बात सर्वाधिक चर्चा थी, तो वो थी बक्करवाल, गुर्जर और पहाड़ी लोगों को आरक्षण दिलाने का मुद्दा। दरअसल, माना जा रहा था कि वे आगामी दिनों में इन तीनों ही समुदायों को आरक्षण देने का मुद्दा उठा सकते हैं। विगत कई वर्षों से यह समुदाय आरक्षण की मांग कर रहे है।

Amit Shah: शाह ने कहा कि पीएम मोदी की आमद के बाद पहाड़ी लोगों को आरक्षण मिला है। शाह ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने पहाड़ी लोगों को आरक्षण दिलाने के लिए अनुशंसा की थी। बता दें कि इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जितेंद्र सिंह तौमर भी मौजूद थे।

Rajouri: वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद राजौरी के अतिरिक्त उपायुक्त ने शिक्षक निसार अहमद के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। निसार अहमद को सस्पेंड कर दिया गया है और राजौरी जिला प्रशासन आरोपों का जांच में भी जुट गया है।

Latest