News Room Post

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ को उनके गढ़ में ही बीजेपी ने दी पटकनी, निकाय चुनाव में किया सूपड़ा साफ

kamalnath sad

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ को बीजेपी ने करारा झटका दिया है। बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनाव में कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा के सौसर नगरपालिका में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया। स्थानीय निकाय के इन चुनावों में बीजेपी ने शुक्रवार तक 814 में से 417 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके अलावा 46 में से 38 स्थानीय निकायों में बीजेपी को बहुमत मिलने का दावा पार्टी ने किया है। 46 स्थानीय निकायों के चुनाव में कांग्रेस को 250, निर्दलीय को 131, आम आदमी पार्टी को 7, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 6 और बीएसपी को 3 सीटों पर जीत मिली।

छिंदवाड़ा के सौसर नगरपालिका में कांग्रेस का एक भी पार्षद नहीं जीता। इस पर कमलनाथ ने बीजेपी पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया। कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर प्रशासन ने कांग्रेस के उम्मीदवारों को परेशान किया। उन्होंने सरकारी तंत्र पर हार का आरोप लगाने के साथ ही दावा किया कि अगले 12 महीने बाद कांग्रेस मध्यप्रदेश की सत्ता में लौटेगी। कमलनाथ का कहना था कि आमतौर पर लोगों ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया है। बता दें कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनसभाएं और रोड शो किए थे, लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार जीतने में नाकाम रहे। इसी से कमलनाथ का पारा चढ़ा है।

कमलनाथ के दावे और आरोप पर बीजेपी ने चुटकी ली है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने मीडिया से कहा कि हमने 38 नगर निकायों में बहुमत हासिल किया है। बीजेपी ने सागर के खुरई और गढ़कोटा निकायों की सभी सीटें जीत ली हैं। आदिवासी बहुल इलाकों में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में भी पार्टी का प्रदर्शन बढ़िया रहा है। पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कमलनाथ को बताना चाहिए कि उनके गढ़ में ही कांग्रेस के उम्मीदवार क्यों हार गए?

Exit mobile version