News Room Post

Maharashtra : उद्धव सरकार पर कंगना का वार, कहा- बार-रेस्त्रां खोल दिए लेकिन मंदिर बंद

Kangana Ranaut and Uddhav

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंदिर खोलने को लेकर जारी सियासी संग्राम में अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की भी एंट्री हो गई हैं। बता दें कि कंगना सोशल मीडिया के सहारे शिवसेना पर लगातार निशाना साधती रहती हैं। मुंबई में ग्रिड फेल होने के बाद भी कंगना ने सत्ता में मौजूद शिवसेना पर तंज कसा था और अब महाराष्ट्र गवर्नर द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना के बाद अभिनेत्री ने भी महाराष्ट्र के सीएम पर जोरदार प्रहार किया है।

कंगना रनौत ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार पर वार करते हुए ट्वीट किया, ‘यह जानकर अच्छा लगा कि माननीय गवर्नर महोदय ने गुंडा सरकार से पूछताछ की है। गुंडों ने बार और रेस्तरां खोले हैं, लेकिन मंदिरों को बंद रखा है। सोनिया सेना, बाबर सेना से भी बदतर व्यवहार कर रही है…’

बता दें कि कोरोना के लगातर बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल खोले जाने को लेकर राजनीति शुरू हो गया है। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य में कोविड-19 संबंधी हालात की पूरी समीक्षा के बाद धार्मिक स्थलों को पुन: खोलने का फैसला किया जाएग।

Exit mobile version