News Room Post

Delhi Corona: केजरीवाल और सत्येंद्र ने माना दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर

delhi corona

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona) के मामले बढ़ते जा रहे है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,725 नए कोरोना के मामले सामने (New Case of Corona) आए है। जो राजधानी में दर्ज किए गए अब तक के सबसे अधिक मामले हैं। इन आंकड़ों के साथ दिल्ली में कुल मामले 4,03,096 तक पहुंच गया है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और ये संक्रमण की तीसरी लहर है। उन्होंने कहा कि संक्रमण जिस तरह से बढ़ा है, उसको देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और सरकार हालात पर नजर रख रही है।

सत्येंद्र जैन ने कहा

वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि निजी अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने पर रोक के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ वो सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण दिल्ली में लगभग 6,800 बिस्तरों पर कब्जा है जबकि 9,000 उपलब्ध हैं। हम इसे COVID मामलों की तीसरी लहर कह सकते हैं, लेकिन हमने पिछले 15 दिनों में आक्रामक परीक्षण पर ध्यान केंद्रित किया है, इसलिए स्पाइक को भी जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

Exit mobile version