News Room Post

Amritpal: पहली बार जेल में अपने पति अमृतपाल सिंह से मिलने पहुंची किरणदीप कौर, असम की जेल में बंद है खालिस्तानी समर्थक

Amritpal: गौरतलब है कि फरार होने और गिरफ्तार होने के बाद किरणदीप और अमृतपाल की ये पहली मुलाकात है। अमृतपाल काफी समय से पुलिस को धोखा दे रहा था, कभी पंजाब, कभी हरियाणा तो कभी उत्तराखंड में होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी लेकिन 23 अप्रैल को खुद अमृतपाल ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया

amirtpal1

नई दिल्ली। कई आतंकी गतिविधियों में लिप्त अमृतपाल सिंह असम की जेल में बंद है। कई महीनों पुलिस को चकमा देने के बाद अमृतपाल को पुलिस ने 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया। जिसके बाद से लगातार पुलिस अमृतपाल से हथियारों की सप्लाई और विदेशी फंडिंग को लेकर पूछताछ कर रही हैं। अब मामले में नया अपडेट सामने आया है।तकरीबन ढेर महीने बाद अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर उससे मिलने जेल पहुंची है। बताया जा रहा है कि पत्नी के अलावा परिवार के कुछ लोग भी मिलने के लिए पहुंचे हैं।

असम की जेल में बंद हैं अमृतपाल

अमृतपाल इस वक्त असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है और पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही हैं। बताया जा रहा है कि आज अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर उससे मिलने के लिए जेल पहुंची है।किरणदीप कौर के साथ वकील और परिवार के बाकी सदस्य भी पहुंचे हैं। इससे पहले  किरणदीप कौर को एयरपोर्ट पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। हालांकि किरणदीप से उनके लंदन जाने के कारण पूछे गए थे और कुछ जरूरी दस्तावेजों को भी कब्जे में ले लिया था। जिसके बाद वो लंदन नहीं जा पाई थी।

इसी साल हुई थी दोनों की शादी

गौरतलब है कि फरार होने और गिरफ्तार होने के बाद किरणदीप और अमृतपाल की ये पहली मुलाकात है। अमृतपाल काफी समय से पुलिस को धोखा दे रहा था, कभी पंजाब, कभी हरियाणा तो कभी उत्तराखंड में होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी लेकिन 23 अप्रैल को खुद अमृतपाल ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। वहीं बात अगर किरणदीप की करें तो दोनों की शादी 10 फरवरी 2023 को ही हुई थी। किरणदीप लंदन की रहने वाली हैं और उनका पूरा परिवार लंदन में ही रहता है। अमृतपाल और किरणदीप की पहली मुलाकात लंदन में ही हुई थी।

Exit mobile version