News Room Post

Covid BF.7 Variant: आज से विदेशी यात्रियों की होगी रैंडम कोरोना सैंपलिंग, जानिए BF.7 वैरिएंट पर आपको लगी कोविड वैक्सीन कितनी प्रभावी

corona

नई दिल्ली। आज सुबह 10 बजे से विदेश से भारत आने वाले यात्रियों का रैंडम कोरोना सैंपल लिया जाएगा। सैंपल लेने के बाद उनको गंतव्य तक जाने दिया जाएगा। अगर सैंपल में कोरोना निकलता है, तो संबंधित यात्री को क्वॉरेंटीन किया जाएगा। चीन, जापान, अमेरिका और कुछ देशों में कोरोना के BF.7 वैरिएंट से मचे हाहाकार को देखते हुए केंद्र सरकार ने दो दिन पहले ये फैसला किया था। सरकार अभी विदेशी फ्लाइट्स पर रोक नहीं लगा रही है। इसकी वजह ये है कि इस साल सितंबर और अक्टूबर में ही 4 लोगों में BF.7 वैरिएंट मिला था, लेकिन ज्यादा लोग इस वैरिएंट का शिकार नहीं बने और गंभीर बीमारी के लक्षण भी किसी में नहीं देखे गए।

कोरोना के नए वैरिएंट के विदेश में प्रसार और लाखों लोगों के बीमार पड़ने के बाद राज्यों में भी सतर्कता बढ़ाई गई है। लोगों को कोरोना के वैक्सीन का बूस्टर डोज लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने के लिए भी सरकारों ने कहा है। इस बीच, कोरोना के नए वैरिएंट पर वैक्सीन कितनी कारगर है, इसकी जानकारी भी एक शोध में सामने आई है। इस जानकारी से सरकार की चिंता बढ़ने के आसार हैं।

शोध से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना का BF.7 वैरिएंट वैक्सीन से बनी इम्युनिटी को चकमा दे सकता है। वायरस के इस वैरिएंट ने खुद में ऐसा बदलाव किया है कि इम्युनिटी इसका प्रसार शायद ही रोक सके। इसके साथ ही BF.7 वैरिएंट के कोरोना वायरस की ‘आर’ वैल्यू भी पहले के वैरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा है। रिसर्च से पता चला है कि इसका आर वैल्यू 10 से 18 है। यानी BF.7 वैरिएंट से ग्रस्त कोई भी मरीज अपने आसपास के 10 से 18 लोगों को भी बीमार कर सकता है। विदेश में इसी वजह से मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है।

Exit mobile version