News Room Post

Modi In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में संत रविदास मंदिर का शिलान्यास कर पीएम मोदी ने कांग्रेस के सामने खड़ी की बड़ी चुनौती!, जानिए आखिर क्या है वजह

pm modi

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्यप्रदेश के सागर गए थे। वहां उन्होंने संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी थी। इस मंदिर और स्मारक को बनाने में 100 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। देखने में तो ये अमूमन ऐसा लगता है कि संत शिरोमणि रविदास को श्रद्धांजलि देने के लिए उनका मंदिर और स्मारक बनवाया जा रहा है, लेकिन पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने और संत रविदास को सिर नवाने से कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। वजह ये है कि मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और संत रविदास के मंदिर और स्मारक को बनवाकर एक बड़े वोट बैंक को बीजेपी अपने पाले में कर सकती है।

मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव जीतने के लिए अब तक कांग्रेस और बीजेपी के बीच वादों और योजनाओं के एलान की जंग चल रही थी। अब इसमें एससी वोटर का एंगल भी बीजेपी ने आगे ला दिया है। दरअसल, मध्यप्रदेश में 16 फीसदी एससी वोटर हैं। मध्यप्रदेश की 54 सीटों पर एससी वोटरों की बड़ी तादाद है। इन सीटों में से 35 सीटें एससी प्रत्याशियों के लिए आरक्षित भी हैं। संत रविदास के मंदिर और स्मारक को बनाने की शुरुआत कर पीएम मोदी ने बीजेपी के लिए इस समुदाय के वोट हासिल करने का एक रास्ता तैयार कर दिया है और यही मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किल का सबब बन सकता है।

संत रविदास मंदिर और स्मारक स्थल की बात करें, तो ये मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा संत रविदास का मंदिर होगा। यहां कला संग्रहालय और भक्त निवास भी बनाया जाएगा। मंदिर, स्मारक, संग्रहालय और भक्त निवास के लिए 12500 वर्ग फिट जमीन ली गई है। आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में मोदी और दौरे करने वाले हैं। अब तक वो 5 महीने में 5 बार मध्यप्रदेश आ चुके हैं। जाहिर है, मोदी के दौरों और प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास से कांग्रेस को चुनाव जीतने के लिए और मेहनत करनी होगी। साथ ही ऐसे वादे भी करने होंगे, जिससे वोटर बीजेपी की जगह उसकी तरफ खिंचे।

Exit mobile version