News Room Post

Akali Dal And BJP Alliance: पंजाब में फिर हो सकता है अकाली दल और बीजेपी का गठबंधन, जानिए इससे लोकसभा सीटों पर कितना पड़ सकता है असर

Akali Dal And BJP Alliance: अगर बीजेपी और अकाली दल एक बार फिर साथ आने का फैसला करते हैं, तो इससे पंजाब में कांग्रेस और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को चुनावी मैदान में बड़ी टक्कर मिल सकती है। हर सीट पर कई कोण वाला मुकाबला भी पंजाब में देखने को मिलने के आसार हैं।

चंडीगढ़। पंजाब में एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के बीच गठबंधन हो सकता है। ये खबर न्यूज चैनल आजतक ने दी है। आजतक से पंजाब बीजेपी के प्रवक्ता एसएस चन्नी ने कहा कि अकाली दल के साथ गठबंधन पर चर्चा चल रही है। चन्नी के मुताबिक 22 मार्च को अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक होनी है। फिर बीजेपी के साथ अकाली नेताओं की बैठक होनी है। इस बैठक के बाद बीजेपी का नेतृत्व गठबंधन के बारे में तय करेगा।

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को चुनाव होना है। ऐसे में परचा भरने के लिए अभी काफी वक्त है। ऐसे में अगर बीजेपी और अकाली दल एक बार फिर साथ आने का फैसला करते हैं, तो इससे पंजाब में कांग्रेस और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए चुनावी मैदान में बड़ी टक्कर हो सकती है। पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच समझौता नहीं हुआ है और दोनों ही दल सभी 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। अगर बीजेपी और अकाली दल का समझौता हुआ, तो सभी सीटों पर जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दावा किया था कि राज्य की सभी 13 लोकसभा सीटों पर उनकी पार्टी के प्रत्याशी जीतेंगे।

अगर 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें, तो पंजाब में कांग्रेस ने 8 सीटें हासिल की थीं। वहीं, अकाली दल और बीजेपी ने गठबंधन में रहते हुए 2-2 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया था। आम आदमी पार्टी को पिछले चुनाव में पंजाब की 1 लोकसभा सीट पर जीत मिली थी। बीजेपी और अकाली दल के बीच लंबे समय से गठबंधन था, लेकिन किसान कानूनों को वापस लेने के मसले पर अकाली दल ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद अकाली दल ने बीएसपी से गठबंधन किया और फिलहाल पंजाब में दोनों दलों के बीच गठजोड़ है। अगर बीजेपी और अकाली दल में गठबंधन होता है, तो बीएसपी और अकाली गठबंधन निश्चित तौर पर टूटेगा।

Exit mobile version