News Room Post

What Is Delhi Liquor Scam Case: जानिए क्या है दिल्ली का शराब घोटाला, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल समेत घिरे हैं तमाम नेता

arvind kejriwal and liquor scam

नई दिल्ली। दिल्ली में हुआ कथित शराब घोटाला एक बार फिर चर्चा में है। इस शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत तमाम नेता घिरे हुए हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने दिल्ली के इसी शराब घोटाला मामले में शुक्रवार को तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को गिरफ्तार भी किया है। इस मामले में ईडी पहले ही दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर शराब घोटाले का ये मामला आखिर क्या है।

मनीष सिसोदिया जब दिल्ली के डिप्टी सीएम थे, तो उनके पास आबकारी विभाग भी था। आबकारी विभाग संभालने के दौरान मनीष सिसोदिया ने मार्च 2021 में नई आबकारी नीति का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि नई शराब नीति के तहत इसकी बिक्री में सरकार का कोई रोल नहीं होगा। नई नीति के तहत शराब को सिर्फ निजी दुकानों को ही बेचने की अनुमति दी गई। इसके लिए न्यूनतम 500 वर्ग फिट क्षेत्र में दुकानें खोलने की योजना बनी। इसके अलावा तय हुआ कि शराब की दुकानों का सामान दिल्ली में बेचा जाएगा। नई नीति मनीष सिसोदिया ने 1500-2000 करोड़ रुपए की आय की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई। नई नीति में दिल्ली में शराब की दुकानें पहले की तरह 850  ही रहेंगी। नई शराब नीति के तहत दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी और दुकानों को सुबह 3 बजे तक खुले रहने की मंजूरी भी दी गई थी। साथ ही इसमें व्यवस्था थी कि लाइसेंस लेने वाले शराब पर असीमित छूट भी दे सकते हैं। इस नीति को नवंबर 2021 में लागू किया गया था।

शराब घोटाले के आरोपी दिनेश अरोड़ा के साथ मनीष सिसोदिया।

दिल्ली सरकार की नई शराब नीति तब मुश्किल में पड़ी, जब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने गड़बड़ी का अंदेशा जताया। इसके बाद अरविंद केजरीवाल सरकार के मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर जुलाई 2022 में लेफ्टिनेंट गवर्नर ने सीबीआई को नई शराब नीति की जांच के आदेश दिए। मुख्य सचिव की रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया पर नियमों को तोड़ने-मरोड़ने और शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ देने के आरोप लगाए थे। इसके बाद सीबीआई ने 19 अगस्त 2022 को मनीष सिसोदिया के घर छापा भी मारा था। इसके बाद ईडी ने सितंबर 2022 में शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया। फिर विजय नायर को भी गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 27 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया। फिर 9 मार्च 2023 को ईडी ने भी सिसोदिया को गिरफ्तार किया। इस मामले में बाद में संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। ईडी ने शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को 8 समन भी दिए, लेकिन केजरीवाल एक बार भी पेश नहीं हुए।

Exit mobile version