News Room Post

LAC पर भारत की जीत!, पीछे हटा चीनी सेना का टैंक, वीडियो आया सामने

LAC PLA

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख के इलाके में भारत और चीन के बीच पिछले दस महीनों से जारी तनाव का अब अंत माना जा रहा है। दरअसल गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में पूर्वी लद्दाख की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “मुझे सदन को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे इस Approach तथा Sustained Talks के फलस्वरूप चीन के साथ Pangong Lake के North एवं South Bank पर disengagement का समझौता हो गया है।” वहीं राजनाथ सिंह के इस बयान के गुरुवार शाम को एक वीडियो सामने आया जिसमें चीनी टैंक सीमा से पीछे हटती दिख रही हैं। यह वीडियो में सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों देशों के सैन्य अधिकारी हाथ मिला रहे हैं। इसके बाद भारत और चीन सेना की सेना टैंक एक-एक कर पीछे हट रहा है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को देश की संसद में ऐलान किया कि भारत-चीन पूर्वी लद्दाख में जारी विवाद को खत्म करने पर सहमत हुए हैं। दोनों ही देश की सेनाएं पैंगोंग लेक के नॉर्थ-साउथ इलाके से अपनी-अपनी सेनाओं को पीछे हटाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि पैंगोंग झील क्षेत्र में चीन के साथ सेनाओं के पीछे हटने का जो समझौता हुआ है, उसके अनुसार दोनों पक्ष अग्रिम तैनाती को चरणबद्ध तरीके से हटाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘चीन अपनी सेना की टुकडि़यों को उत्तरी किनारे में फिंगर आठ के पूरब की दिशा की तरफ रखेगा। इसी तरह भारत भी अपनी सेना की टुकडि़यों को फिंगर तीन के पास अपने स्थायी ठिकाने धन सिंह थापा पोस्ट पर रखेगा।’

राजनाथ सिंह ने कहा कि, “मैं इस सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस बातचीत में हमने कुछ भी खोया नहीं है । सदन को यह जानकारी भी देना चाहता हूं कि अभी भी LAC पर deployment तथा Patrolling के बारे में कुछ outstanding  Issues बचे  हैं । इन पर हमारा ध्यान आगे की बातचीत में रहेगा।”

सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन-

Exit mobile version