News Room Post

Pran Pratistha Of Lord Ram: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे राम मंदिर आंदोलन के बड़े नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी!, ये है वजह

अयोध्या। यूपी के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर तमाम दिग्गज नेता और अन्य सेलिब्रिटीज को बुलाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। अब चर्चा इसकी हो रही है कि राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े दो बड़े नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी इस प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं? इस सवाल और चर्चा का जवाब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया के सामने दिया है। चंपत राय ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या नहीं आएंगे। चंपत राय ने इसकी वजह ये बताई कि बीजेपी के दोनों ही कद्दावर नेता बीमार हैं। चंपत राय ने आडवाणी और जोशी के अयोध्या न आने के बारे में जो कहा, वो सुनिए।

चंपत राय ने ये भी बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सभी तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी और प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी तक चलेगी। चंपत राय के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 13 अखाड़े और 150 संत हिस्सा लेंगे। इनमें 6 शंकराचार्य भी होंगे। चंपत राय के मुताबिक भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देशभर से 4000 संतों को निमंत्रण दिया गया है। काशी विश्वनाथ और वैष्णोदेवी मंदिर के अलावा अन्य बड़े मंदिरों के प्रतिनिधि भी भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनेंगे।

इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में एक्टर रजनीकांत, माधुरी दीक्षित, रामायण सीरियल के राम यानी अरुण गोविल, महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका करने वाले नीतीश भारद्वाज, उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के अलावा और भी तमाम चर्चित चेहरों को भगवान राम के दरबार में मत्था टेकते देखा जा सकेगा। भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या को यूपी की योगी सरकार दुल्हन की तरह सजा रही है। अयोध्या के लिए विशेष ट्रेनों और फ्लाइट का इंतजाम भी किया गया है। ताकि देश के दूरदराज से भक्त अयोध्या आकर भगवान रामलला के दर्शन कर सकें। अब बस 22 जनवरी 2024 का इंतजार है। जब पीएम मोदी के हाथ से भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

Exit mobile version