News Room Post

राम मंदिर भूमि पूजनः बोलीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, राम भक्तों की हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम…

नई दिल्ली। राम मंदिर भूमि पूजन से हर्षित स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इसे दुनिया के रामभक्तों के अधूरे सपनों को पूरा होनेवाला बताया है। लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा कि नमस्कार, कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्वके राम भक्तोंका सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है।


लता मंगेशकर ने आगे लिखा कि कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है, शिलान्यास हो रहा है। इसका बहुत बड़ा श्रेय माननीय लालकृष्ण अडवाणी जी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी, और इसका श्रेय माननीय बालासाहेब ठाकरे जी को भी जाता है।

आज इस शिलान्यास का बहुत बड़ा आयोजन हो रहा है उसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आरएसएस के सरसंघ चालक माननीय मोहन भागवत जी , उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी और राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी और कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित होंगे।

आज भले ही करोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे परंतु उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे। मुझे ख़ुशी है की ये समारोह माननीय नरेंद्र भाई के कर कमलों से हो रहा है। आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम।

इसके साथ ही उन्होंने प्रभु श्री राम के लिए गाया अपना एक भजन भी ट्वीट किया।

Exit mobile version