News Room Post

आज से दिल्ली में शराब हुई सस्ती, नहीं लगेगा 70 फीसदी कोरोना टैक्स

liquor

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शराब की बिक्री पर से 70 फीसदी कोरोना सेस लगाने का फैसला वापस ले लिया है, जिसकी वजह से दिल्ली में बुधवार से शराब सस्ती दरों पर मिलनी शुरू होगी। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने 10 जून से शराब पर  5 फीसदी वैट भी बढ़ा दिया जो पहले 20 फिसदी लगता था।

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया था। इस दौरान शराब की दुकानों पर हजारों की भीड़ उमड़ती देखी गई थी। इसे रोकने के लिए सरकार ने शराब के दाम में 70 फीसदी बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था। लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की बिक्री पर लगी रोक को हटा लिया गया था। जिसकी वजह से 4 मई को शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी थी।

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां भी उड़ीं। इसके बाद केजरीवाल सरकार ने 5 मई से दिल्ली में शराब पर 70 फीसदी कोरोना सेस लगाने का फैसला किया। शराब पर कोरोना चार्ज लगाए जाने के बाद भी ठेकों पर कई दिनों तक भीड़ देखी गई। सरकार को मजबूरन यह फैसला करना पड़ा।

शराब की दुकानों को दिल्ली बंद रखने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट ने दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद करने से जुड़ी जनहित याचिका पर कहा कि राज्य और केंद्र सरकार इस मामले में खुद निर्णय लें। फिलहाल कोर्ट इस मामले में निर्णय लेने के पक्ष में नहीं है।

इसके साथ हाई कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार को कहा था कि शराब की बिक्री के दौरान भीड़ ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। सरकार इस जिम्मेदारी का गंभीरता से पालन करे, क्योंकि भीड़ बढ़ने की स्थिति में कोरोना को लेकर कई खतरनाक परिणाम सामने आ सकते हैं।

Exit mobile version