News Room Post

जानिए क्या है केंद्र सरकार की ‘रणनीति’ जिसके तहत हटाया जाएगा लॉकडाउन!

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस लगातार खतरनाक होता जा रहा है। इस वायरस की वजह से भारत में 8 हजार से ऊपर लोग संक्रमित हो चुके हैं और सैकड़ों लोगों की मौत इसके चलते हो चुकी है। लेकिन अब केंद्र सरकार देशभर में चल रहे 21 दिन के देशव्यापी लॉक डाउन को महज कुछ दिन पहले कई चरणों में हटाने की तैयारी कर रही है। लॉकडाउन को हटाने के लिए कई चरणों में काम शुरू कर दिया गया है इसके लिए देश को 3 जोन्स में बांटे जाने की भी खबरें भी सामने आ रही हैं।

इसके तहत ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन देशभर में बनाए जा रहे हैं। लॉकडाउन को इन्हीं जोन के हिसाब से हटाए जाने की कवायद की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने 4 घंटे की मैराथन बैठक की थी। जिसके बाद देशव्यापी लॉकडाउन को 2 हफ्ते तक और बढ़ाने पर सहमति होने की खबरें सामने आई थीं।

लेकिन यह भी आम राय है कि इसे धीरे-धीरे देशभर से हटाया जाएगा। पीएम ने इस बैठक के दौरान कहा था कि हमारे लिए लोगों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। जान है तो जहान है, अपनी इस बात के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह लोगों की जान बचाने के साथ आम जनता की आजीविका को भी ध्यान में रखेंगे। इसी के लिए एक-एक महत्वपूर्ण कदम एहतियात के साथ केंद्र सरकार उठाने पर विचार कर रही है।

इस बैठक के दौरान जो चर्चा हुई उसके हिसाब से 400 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इन्हें ग्रीन जोन माना जाएगा। इसके साथ-साथ जहां अधिक मामले सामने आए हैं वह 75 जिले हैं। यह रेड जोन के नाम से जाने जाएंगे। बाकी जिले जहां इन जिलों के मुकाबले कम के सामने आए हैं वहां पर ऑरेंज जोन माना जाएगा।

ग्रीन जोन के अंतर्गत उद्योग, खेती-बाड़ी, शराब की दुकानें इत्यादि को खोलने की इजाजत मिल सकती है।

Exit mobile version