News Room Post

मध्यप्रदेश : जयपुर से भोपाल लौटे कांग्रेस विधायक ने दिखाया विक्ट्री साइन, भाजपा ने विधायकों को जारी किया व्हिप

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर है। भाजपा कांग्रेस के बागी विधायकों को अपने राजनीतिक पाले में खींच रही है और कांग्रेस जोड़ तोड़ करके विधायकों को मनाने की कोशिशों में एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। इसी कोशिश में मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों को रविवार को जयपुर से भोपाल लाया गया। एयरपोर्ट पर उतरे विधायकों ने विक्ट्री साइन दिखाया।

वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कल होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले कैबिनेट की बैठक बुलाई है तो बीजेपी ने पार्टी विधायकों को व्हिप जारी कर पार्टी के पक्ष में वोट डालने को कहा है। लगातार बदल रहे घटनाक्रम को देखते हुए जयपुर से भोपाल लाए गए सभी कांग्रेस विधायकों को एक साथ रखा जायेगा। बता दें कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन ने कहा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में 16 मार्च को कांग्रेस सरकार का शक्ति परीक्षण किया जायेगा।

कांग्रेस के बागी विधायकों के बारे में चर्चा करने के लिए और स्थिति को सुधारने की कोशिश करने के लिए दिग्विजय सिंह और शोभा ओझा सहित कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर पहुंचे। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने निर्देश दिया है कि कल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा।

इसी बीच भोपाल एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और धारा 144 भी लागू कर दी गयी है। मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायकों के साथ जयपुर से भोपाल आये कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस कल होने वाले फ्लोर टेस्ट के लिए एकदम तैयार है और हम इसे जीतने के लिए एकदम आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा हम नर्वस नहीं हैं, क्योंकि नर्वस तो बीजेपी है। वे (बागी) विधायक लगातार हमारे संपर्क में हैं और कांग्रेस के लिए घबराने वाले कोई बात नहीं है।

Exit mobile version