News Room Post

कमलनाथ सरकार के परीक्षा बोर्ड का ‘विवादित’ सवाल, दिया भारत के मानचित्र में ‘आज़ाद कश्मीर’ ढूंढ़ने का विकल्प

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पूछे गए सवाल को लेकर कोहराम मच गया है। इस सवाल में आजाद कश्मीर का जिक्र है। दरअसल बोर्ड के सामाजिक विज्ञान परीक्षा के पेपर में ‘आजाद कश्मीर’ को लेकर दो सवाल पूछे गए हैं। ये सवाल सही जोड़ी मिलाने को लेकर हैं। मगर पेच यह फंस गया है इसमें आजाद कश्मीर का विकल्प दिया गया है।

प्रश्नपत्र के प्रश्न संख्या-4 में सही जोड़ी में मिलाने को लेकर आजाद कश्मीर का विकल्प दिया गया है। वहीं, प्रश्न संख्या-26 में भारत के मानचित्र में ‘आजाद कश्मीर’ दर्शाने के लिए कहा गया है। विद्यार्थियों के बीच इस सवाल को लेकर असमंजस और उहापोह जैसी स्थिति हो गयी।

हैरान करने वाला यह सवाल सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र का हिस्सा है। इस प्रश्न पत्र में पेपर में संख्या-4 में ‘सही जोड़ी मिलाइए’ प्रश्न पूछा गया है। इसके जवाब में जो विकल्प दिए गए हैं, उसकी आंच मध्यप्रदेश की राजनीति तक पहुंच गई है। इसी पेपर के प्रश्न संख्या-26 में परीक्षार्थियों से भारत के मानचित्र में ‘आजाद कश्मीर’ दर्शाने के लिए कहा गया था।

समस्या इस बात को लेकर की भी है कि इसके जवाब में परीक्षार्थियों ने भारत के नक्शे में इसे कहां दर्शाया होगा? सवाल है कि उन्होंने यह कैसे तय किया गया होगा कि भारत के मानचित्र में ‘आजाद कश्मीर’ कहां हैं? अब मध्य प्रदेश के शिक्षा बोर्ड व सरकार से इन सवालों के जवाब मांगे जा रहे हैं।

एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के सामाजिक विज्ञान के पेपर में पूछे गये आपत्तिजनक प्रश्न पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गहरी नाराज़गी जतायी और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उक्त आपत्तिजनक प्रश्न सेट करने वाले अधिकारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने यह जानकारी दी।

Exit mobile version