नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस्तीफा देने की पेशकश की है। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में एक प्रकार से जो पार्टी की हार हुई है मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं महाराष्ट्र में पार्टी का नेतृत्व कर रहा था, इसलिए पूरी जिम्मेदारी मेरी बनती है। मैं बीजेपी आलाकमान से अनुरोध करता हूं कि मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि मैं आगामी चुनावों में पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं। मैं पूरी पार्टी को साथ लेकर नई स्ट्रेटजी के साथ काम करूंगा और जनता के बीच जाकर दोबारा पार्टी के प्रति विश्वास जगाने का प्रयास करूंगा।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “इस चुनाव में जो भी नुकसान महाराष्ट्र में हुआ है,मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।” pic.twitter.com/v5qlOUbR25
— IANS Hindi (@IANSKhabar) June 5, 2024
अगर महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के चुनाव नतीजों की बात करें तो बीजेपी को यहां सिर्फ 9 सीट मिली हैं। जबकि कांग्रेस 13 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना के हिस्से 7 सीट और एनसीपी के खाते में सिर्फ 1 सीट गई है। इस तरह से एनडीए गठबंधन 17 सीटों पर सिमट कर रह गया। वहीं इंडी गठबंधन के तहत कांग्रेस की सहयोगी उद्धव ठाकरे के धड़े वाली शिवसेना के पास 9 सीटें जबकि शरद पवार की पार्टी 8 सीटों पर जीती है। इस तरह से इंडी गठबंधन के पास कुल 30 सीटे हैं। 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है।
आपको बता दें महाराष्ट्र उन राज्यों में है जहां से बीजेपी को काफी उम्मीद थी लेकिन यहीं से बहुत बड़ा झटका लग गया। पूर्व अभिनेत्री नवनीत राणा जो पिछली बार 2019 के चुनाव में मोदी लहर के बीच निर्दलीय चुनाव जीती थीं इस बार बीजेपी की टिकट पर चुनाव हार गईं। इसी तरह कुछ और बड़े नाम अपनी सीट नहीं बचा पाए और बीजेपी तथा उसके सहयोगी दलों की सीटें अप्रत्याशित रूप से कम हो गईं।