News Room Post

Sharad Pawar: ‘शरद पवार ने बीजेपी की पीठ में छुरा घोंपा, सरकार बनाने के लिए 4 बार मीटिंग कर पलट गए!’, महाराष्ट्र के मंत्री का संगीन आरोप

SHARAD PAWAR

नासिक। महाराष्ट्र सरकार में ग्राम्य विकास मंत्री और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी गिरीश महाजन ने एनसीपी नेता शरद पवार पर बीजेपी की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया है। गिरीश महाजन ने सोमवार को कहा कि एनसीपी चीफ शरद पवार ने साल 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए दिल्ली में बीजेपी के नेतृत्व से 4 बार मीटिंग की थी, लेकिन बाद में वो पलट गए। महाजन ने ये दावा भी किया कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में अजित पवार ने एक बार तड़के जो डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी, वो शरद पवार की गुगली के तहत ही था।

2019 की वो तस्वीर जब अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की शपथ ली थी।

गिरीश महाजन ने कहा कि 2019 में तब की शिवसेना लगातार बीजेपी से अनुचित व्यवहार कर रही थी। इस पर शरद पवार और बीजेपी के नेताओं के बीच दिल्ली में 4 बार मीटिंग हुई। शरद पवार ने बीजेपी नेतृत्व को भरोसा भी दिलाया कि वो चिंता न करें। महाजन ने कहा कि शरद पवार भरोसा देकर पीठ में छुरा घोंप गए और अब वो देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की 80 घंटे चली सरकार के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हैं। गिरीश ने कहा कि उस वक्त शरद पवार ही फैसले ले रहे थे। दिल्ली में बीजेपी नेताओं से जो मीटिंग हुई, उनमें से एक में अजित पवार भी थे।

गिरीश महाजन ने कहा कि शरद पवार मेरे दावे से इनकार नहीं कर सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि शरद पवार पीठ में छुरा घोंपने के लिए पहचाने जाते हैं। बता दें कि शरद पवार लगातार कहते रहते हैं कि 2019 में अजित पवार बगैर उनकी मर्जी के देवेंद्र फडणवीस के साथ जाकर डिप्टी सीएम बन गए थे। इस बार जब अजित पवार ने उनसे अलग होकर महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने का फैसला किया, तो भी शरद पवार कह रहे हैं कि ये भी उनकी मर्जी के बगैर हुआ है। हालांकि, गिरीश महाजन के दावे पर अब तक पवार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Exit mobile version