News Room Post

CAA के विरोध में दुकानों को जबरन बंद कराने पहुंचे प्रदर्शनकारियों पर दुकानदार ने फेंक दी मिर्ची

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में महाराष्ट्र के यवतमाल में प्रदर्शनकारी जब दुकानों को जबरन बंद कराने पहुंचे तो उनमें से एक दुकानदार ने दुकान बंद करने से मना कर दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी जबरदस्ती करने लगे तो दुकानदार ने उनपर मिर्ची फेंक दी।

बहुजन क्रांति मोर्चा कार्यकर्ताओं को उस वक्त लेने के देने पड़ गए जब एक दुकानदार ने उनपर मिर्ची फेंक दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि मिर्ची फेंकने के बाद व्यापारियों और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करके उन्हें वहां से हटा दिया।

वीडियो-

दरअसल, बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), एनआरसी और एनपीआर के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा (बीकेएम) की ओर से बंद का आह्वान किया गया था। प्रदर्शनकारी यवतमाल में शहर के मुख्य बाजार पहुंचे। यहां दुकानें खुली हुई थीं।

यह देखकर प्रदर्शनकारी दुकानों को जबरन बंद करवाने लगे। जब दुकानदारों ने दुकान बंद करने से मना किया तो दोनों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

प्रदर्शनकारियों में अधिकांश लोग विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते थे। ऐसे में झड़प के बाद मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। तनाव को देखते हुए पुलिस ने इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

Exit mobile version