नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में रैली के दौरान चक्कर आ गया था, इस पर उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने बिना वह मरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर अब बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके इस बयान से पता चलता है कि इन कांग्रेसियों के मन में पीएम मोदी के प्रति कितनी नफरत है जो अपनी तबियत खराब होने पर भी वो पीएम के लिए अनर्गल बात कर रहे हैं जबकि पीएम मोदी उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Yesterday, the Congress President Shri Mallikarjun Kharge Ji has outperformed himself, his leaders and his party in being absolutely distasteful and disgraceful in his speech.<br><br>In a bitter display of spite, he unnecessarily dragged PM Modi into his personal health matters by…</p>— Amit Shah (@AmitShah) <a href=”https://twitter.com/AmitShah/status/1840605156255097124?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 30, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा, कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने अपने भाषण में बिल्कुल अरुचिकर और अपमानजनक बोलकर खुद को, अपने नेताओं को और अपनी पार्टी को मात दे दी। द्वेष का कड़वा प्रदर्शन करते हुए, उन्होंने अनावश्यक रूप से पीएम नरेंद्र मोदी को अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य मामलों में यह कहकर घसीटा कि वह पीएम मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे। इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों के मन में पीएम मोदी से कितनी नफरत और डर है कि वे लगातार उन्हीं के बारे में सोच रहे हैं।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>PM Narendra Modi reached out to Cong President Mallikarjun Kharge to inquire about his health after Kharge fell ill during a rally in J&K's Kathua district. <br><br>Kharge paused his speech to receive medical assistance on stage but continued, directly targeting the Modi government… <a href=”https://t.co/ceQ1A5rplh”>pic.twitter.com/ceQ1A5rplh</a></p>— TIMES NOW (@TimesNow) <a href=”https://twitter.com/TimesNow/status/1840614515328557536?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 30, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
शाह ने कहा, जहां तक खड़गे जी के स्वास्थ्य का सवाल है, मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वह लंबा और स्वस्थ जीवन जिएं। वह कई वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक एक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें। आपको बता दें कि रविवार को कुठआ जिले में एक रैली के दौरान अचानक मल्लिकार्जुन खड़गे को बेचैनी महसूस होने लगी और चक्कर आ गया। मंच पर मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला। इसके बाद खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं 83 साल का हो गया हूं, लेकिन जब तक प्रधानमंत्री मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते तब तक मैं मरने वाला नहीं हूं।