News Room Post

Delhi: मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज किया केस

नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। एक तो पहले ही सीबीआई उनके खिलाफ शराब नीति मामले में जांच कर रही है। पिछले दिनों इस संदर्भ में एजेंसी ने उनके घर पर छापेमारी भी की थी। जिसे लेकर दिल्ली की राजनीति का पारा अपने चरम पर दिखा था। लेकिन, मौजूदा परिस्थितियों को देखकर कहीं से भी लगता नहीं है कि सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आपको बता दें कि अब मनीष सिसोदिया के खिलाफ अब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज किया है। अब ऐसी स्थिति में माना जा रहा है कि आगामी दिनों में सीबीआई के साथ-साथ ईडी भी जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले सीबीआई मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने भी एफआईआर दर्ज की थी।

आपको बता दें कि बीते दिनों आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने डिप्टी सीएम समेत आईएएस आरव गोपी कृष्‍ण का नाम मुख्य आरोपी के रूप में दर्ज किया था। इसके अलावा एफआईआर में 16 अन्य आरोपियों के नाम भी  दर्ज किए गए थे। हालांकि, अब ईडी द्वारा धनशोधन मामले के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद अब इस मामले से जुड़े सभी पक्षकारों को सीबीआई के साथ ही ईडी के जांच के संपन्न होने का भी इंतजार रहेगा।

जानें पूरा माजरा

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली के मुख्य सचिव ने उपराज्यपाल को खत लिखकर आबकारी नीति में घोटाले का आरोप लगाया था। जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने नई आबकारी नीति वापस ले ली थी। इसके बाद इस मामले की सीबीआई जांच शुरू कर दी गई। फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली की राजनीति का पारा गरमाया हुआ है। बीजेपी इस मसले को लेकर रोजाना आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है। उधर, ‘आप’ की केजरीवाल सरकार खुद को बेकसूर बता रही है, तो उधर बीजेपी लगातार इस पूरे मसले को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमलावर है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version