News Room Post

मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच के नोटिस का दिया जवाब, कहा अभी सेल्फ क्वॉरेंटाइन हूं

नई दिल्ली। हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात की सभा के बाद देशभर में लगातार कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सरकारी आंकड़ों की माने तो कोरोनावायरस के देशभर में आए 2902 मामलों में से 1023 मामले तबलीगी जमात की सभा से जुड़े हुए है।

वहीं इसी बीच हजरत निजामुद्दीन के मरकज में तबलीगी जमात की सभा जुटाने वाले आरोपी मौलाना साद का बयान आ चुका है।मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच के नोटिस का जवाब दिया है। इस जवाब में मौलाना ने कहा कि वह इस वक्त सेल्फ क्वॉरेंटाइन में है।

सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद से कुल 26 सवाल पूछे थे और इन सभी सवालों का जवाब मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच को भेज दिया है मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच को जवाब देते हुए कहा कि वह अभी तक सेल्फ क्वॉरेंटाइन में है। अभी मरकज को बंद किया गया है लिहाजा जब मरकज खुलेगा तो वह क्राइम ब्रांच के सभी सवालों के जवाब देगा।

गौरतलब है कि मार्च में हजरत निजामुद्दीन में हुई मरकज की सभा में जुटी भीड़ से कोरोना वायरस संक्रमण बेहद तेजी से फैला है इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

Exit mobile version