News Room Post

Uniform Civil Code Issue: ‘कहीं कोई तूफान ना आए’, UCC पर बोले फारूक अब्दुल्ला, बकरीद पर इमोशनल भी हुए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 लोकसभा चुनाव का एजेंडा लगभग तय कर दिया है। भोपाल में पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर दिए बयान ने 2024 के चुनाव का गेम प्लेन पूरी तरह से बदल दिया है। पीएम के इस बयान से विपक्षी खेमे में हलचल तेज हो गई है। मोदी के खिलाफ मोर्चा बना रहा विपक्ष यूसीसी पर अलग सुर में उलझते हुआ दिखाई दे रहा है। चूंकि पीएम ने सीधे-सीधे मुसलमानों के हालात को लेकर विपक्ष सियासत करने का आरोप लगाया है। लिहाजा यूनिफॉर्म सिविल कोड पर हर पार्टी अपनी सियासी नफा नुकसान के आधार पर तय कर रही है। कांग्रेस के साथ गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना को मुश्किल में डाल दिया है। वैसे शिवसेना यूसीसी का समर्थन करती है लेकिन पार्टी को लगता है कि यूसीसी के जरिए चुनाव में हिंदू-मुस्लिम करने की कोशिश हो रही है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी भी इस पर सरकार के समर्थन में खड़ी हुई है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने यूसीसी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

बकरीद के मौके पर मीडिया से बात करते हुए, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर इनको सोचना चाहिए। ये विविधता का मुल्क है इसमें हर समुदाय के लोग रहते है। मुसलमानों का अपना शरीयत लॉ है। उसकी तरफ भी इनको नजर रखनी चाहिए। इसके बजाय आगे चलाए, इस पर बार-बार सोचे कि कहीं कोई तूफान ना आए। वहीं बकरीद के मौके पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख इमोशनल भी हो गए।

उन्होंने कहा ये वो दिन है जब अल्लाह का हुकूम आया। इब्राहीम अलैहिस्सलाम जो सबसे प्यारी चीज है। उसको मेरे नाम पर कुर्बान करो। उसने सोचा सबसे बड़ा मेरा बेटा उससे बहुत मोहब्बत करता हूं उसको ले गए अल्लाह के नाम पर और उसे कहा इस्माइल अल्लाह का हुकूम आया है, बेटे ने कहा जो अल्लाह का हुकूम है उसको पूरा करो। अपने बेटे को उस जगह लेकर पहुंचे जहां जबा करना था। वहा अल्लाह का हुकूम आया। कि बस इब्राहिम तुम कामयाब हो गए। जाओ कोई जानवर लाओ। आज वो दिन है जब हम अल्लाह के नाम पर कुर्बानी देते है।

 

Exit mobile version