News Room Post

Mayawati: मायावती ने एनडीए के साथ विपक्षी गठबंधन पर भी बोला हमला, चुनावों में बीएसपी के अकेले लड़ने का किया एलान

Mayawati

लखनऊ। अब तक ये चर्चा जोरों पर थी कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल हो सकती हैं, लेकिन अब मायावती ने इन चर्चाओं को फर्जी बताते हुए चुनावों में एकला चलो का एलान कर दिया है। अपने ट्वीट में मायावती ने एनडीए के साथ ही विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को गरीब विरोधी, जातिवादी, सांप्रदायिक, धन्ना सेठों के साथ वाला बताया है। मायावती ने साफ कर दिया है कि बीएसपी ने इन सब नीतियों के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ी है। ऐसे में न तो वो एनडीए के साथ जाने वाली है और न ही विपक्षी दलों के गठबंधन का हिस्सा बनेगी।

मायावती ने कहा है कि समाज के टूटे और बिखरे लोगों के साथ मिलकर वो आपसी भाईचारे के आधार पर अपनी सियासत जारी रखेंगी। मायावती ने साफ कर दिया है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों के विधानसभा और लोकसभा चुनाव बीएसपी अपने दम पर लड़ेगी। मायावती ने आगे लिखा है कि बीएसपी से गठबंधन के लिए सभी आतुर हैं, लेकिन ऐसा न करने पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं। विपक्षी दलों के ऐसे आरोपों को मायावती ने खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे बताया है। उन्होंने मीडिया से भी कहा है कि वो बार-बार बीएसपी के किसी गठबंधन में शामिल होने के बारे में भ्रांति न फैलाए। देखिए मायावती के ट्वीट।

मायावती ने इससे पहले भी तमाम चुनाव में बीएसपी को अकेला लड़ाया है। बीच में सपा के साथ अपना पुराना झगड़ा खत्म कर उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उसमें बीएसपी को फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद मायावती ने सपा से अपना रिश्ता तोड़ दिया था। मायावती ने कहा था कि बीएसपी के वोट तो सपा को ट्रांसफर हुए, लेकिन सपा का वोट बीएसपी के उम्मीदवारों को नहीं मिला। वहीं, बीएसपी के अकेले चुनाव लड़ने पर बीजेपी विरोधी विपक्षी दल आरोप लगाते हैं कि वो वोट काटने की सियासत के तहत बीजेपी की मदद करती हैं और सीबीआई व ईडी से डर रही हैं।

Exit mobile version