नई दिल्ली। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन रजवी इन दिनों क्रिकेटर मोहम्मद शमी से खासे खफा चल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी के रोजा ना रखने पर मौलाना रजवी ने भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ बयानबाजी की थी। इसके मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर मौलाना रजवी भड़क गए और उन्होंने एक बार फिर शमी को निशाने पर लिया। वहीं मध्य प्रदेश सरकार के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मौलाना द्वारा मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने के विरोध पर पलटवार किया है। इसी के साथ उन्होंने शमी की बेटी को पत्र भी लिखा है।
मध्य प्रदेश के मंत्री सारंग ने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और विपक्ष के अन्य नेताओं को इस मुद्दे पर आगे आकर शहाबुद्दीन रजवी के बयान का विरोध करना चाहिए। यह कट्टरपंथ की इंतहा है कि मौलाना एक छोटी बच्ची के होली खेलने पर भड़क रहे हैं। उस बच्ची को धमकी दे रहे हैं। बीजेपी नेता बोले, सोचिए उस बच्ची की मनोदशा क्या होगी?, उन्होंने बताया कि मैंने उस बच्ची को चिट्ठी लिखी है और उसे विश्वास दिलाया है कि डरने की कोई बात नहीं है, हम तुम्हारे साथ हैं। हर वो व्यक्ति शमी और उनकी बेटी के साथ है जिसके लिए देश सबसे ऊपर है।
उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को निशाने पर लेते हुए पूछा कि बेटी हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाले अब चुप क्यों हैं? इस मासूम बेटी को संरक्षण कौन देगा? विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि मोहम्मद शमी ने अपनी मेहनत के बल पर कई बार देश का मान बढ़ाया है। इसके बावजूद मैच के दौरान पानी पीने पर मौलाना उसे धमका रहे हैं। जो व्यक्ति देश के लिए खेल रहा है उसको सरेआम धमकी दी जा रही है। बीजेपी नेता ने कहा कि चाहे हिंदू धर्म हो इस्लाम हर कहीं देश को सर्वोपरि बताया गया है।