News Room Post

लॉकडाउन 2.0 : रेलवे के बाद अगर हवाई यात्रा का बना रहे हैं मन तो ये खबर आपके काम की है

नई दिल्ली। कोरोनावायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है और पूरे देश में 3 मई तक लोक डाउन को आगे बढ़ा दिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कई सारी बातें कहीं जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी इलाके में क्षेत्र में स्थिति बेहतर होती है तो 20 अप्रैल के बाद वहां पर कुछ रियायत दी जा सकती है। मगर बहुत से लोग जो लॉकडाउन खत्म होने के बाद अपने घर जाने के इंतजार में बैठे हुए थे उनके लिए एक बड़ी खबर आई है।

दरअसल रेलवे के बाद अब एविएशन मिनिस्ट्री ने एक ऑर्डर कॉपी जारी करके कहा है कि 3 मई 11:59 बजे तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ाने तत्काल प्रभाव से निलंबित की जा रही हैं।

लेकिन अंतराष्ट्रीय कार्गो जहाजों पर इस आदेश में रोक नहीं लगाई गई है। मुख्यत: DGCA द्वारा स्वीकृत जहाजों को उड़ान भरने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

दरअसल मिनिस्ट्री ऑफ एविएशन का यह आर्डर सरकार द्वारा लॉक डाउन बढ़ाए जाने के फैसले के बाद आया है केंद्र सरकार किसी भी तरह की आवाजाही को कोविड-19 के खतरे को देखते हुए बंद कर देना चाहती है लिहाजा यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है।

Exit mobile version