newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन 2.0 : रेलवे के बाद अगर हवाई यात्रा का बना रहे हैं मन तो ये खबर आपके काम की है

एविएशन मिनिस्ट्री ने एक ऑर्डर कॉपी जारी करके कहा है कि 3 मई 11:59 बजे तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ाने तत्काल प्रभाव से निलंबित की जा रही हैं।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है और पूरे देश में 3 मई तक लोक डाउन को आगे बढ़ा दिया गया है।

PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कई सारी बातें कहीं जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी इलाके में क्षेत्र में स्थिति बेहतर होती है तो 20 अप्रैल के बाद वहां पर कुछ रियायत दी जा सकती है। मगर बहुत से लोग जो लॉकडाउन खत्म होने के बाद अपने घर जाने के इंतजार में बैठे हुए थे उनके लिए एक बड़ी खबर आई है।

Lockdown Pic

दरअसल रेलवे के बाद अब एविएशन मिनिस्ट्री ने एक ऑर्डर कॉपी जारी करके कहा है कि 3 मई 11:59 बजे तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ाने तत्काल प्रभाव से निलंबित की जा रही हैं।

लेकिन अंतराष्ट्रीय कार्गो जहाजों पर इस आदेश में रोक नहीं लगाई गई है। मुख्यत: DGCA द्वारा स्वीकृत जहाजों को उड़ान भरने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

दरअसल मिनिस्ट्री ऑफ एविएशन का यह आर्डर सरकार द्वारा लॉक डाउन बढ़ाए जाने के फैसले के बाद आया है केंद्र सरकार किसी भी तरह की आवाजाही को कोविड-19 के खतरे को देखते हुए बंद कर देना चाहती है लिहाजा यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है।