नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में काफी तनाव है। दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े दिख रहे हैं। इस बीच मोदी सरकार ने अब पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए इनको बैन कर दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के न्यूज चैनल डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई टीवी, जिओ न्यूज भी बैन के दायरे में हैं। इन सभी पर भारत विरोधी और भड़काऊ दुष्प्रचार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल को भी बैन किया गया है। पाकिस्तान के जिन यूट्यूब चैनलों पर मोदी सरकार ने प्रतिबंध लगाया है, ये उनकी लिस्ट है।
पहलगाम हमले के बाद जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कूटनीतिक कदम उठाए, तभी से पाकिस्तान के नेता भड़काऊ बयान दे रहे हैं और बैसरन घाटी में आतंकी हमले के लिए भारत को ही दोषी बताने का ढोंग कर रहे हैं। पाकिस्तान के नेता परमाणु बम की धमकी भी दे रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि अगर सिंधु नदी में पानी रुका, तो भारत के लोगों का शहरों में खून बहेगा। इसके अलावा पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल भारत के नागरिकों को भड़का भी रहे हैं। ऐसे में मोदी सरकार ने इन भड़काने वाले पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बैन करने की कार्रवाई करने का फैसला किया।
पहलगाम की बैसरन घाटी में घूमने गए पर्यटकों पर कई आतंकियों ने हमला किया था। पर्यटकों से उनका नाम पूछा गया। उनके आधार देखे गए। कलमा पढ़ने को कहा गया और यहां तक कि पैंट उतरवाकर प्राइवेट पार्ट भी देखा गया। इस तरह आतंकियों ने तस्दीक की कि पर्यटक गैर मुस्लिम हैं। फिर सभी को एक-एक कर गोली मारी गई। हमले के बाद से आतंकी फरार हैं। वहीं, खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जिन्होंने पहलगाम में नरसंहार किया और जो उनको शह दे रहे हैं, सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीएम मोदी ने साफ कहा है कि दुनिया में जहां भी वे छिपे होंगे, हर हाल में तलाशा जाएगा। मोदी सरकार ने सिंधु जल समझौता भी स्थगित किया है। साथ ही पाकिस्तान के सभी नागरिकों को भारत छोड़कर जाने के लिए कहा है। पाकिस्तान उच्चायोग और अपने उच्चायोग में सेना, नौसेना और वायुसेना अताशे के पद भी मोदी सरकार ने हमेशा के लिए रद्द करने का एलान किया है।