News Room Post

Video: WHO महानिदेशक का डांडिया देख PM मोदी ने किया मजेदार ट्वीट, लिखा- तुलसी भाई स्पष्ट रूप से नवरात्रि..

WHO Director-General Tedros

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस का दो दिन के भारत दौरे पर है। इस दौरान टेड्रोस अदनोम का अलग ही अंदाज देखने को मिला है। दरअसल मिनिस्ट्री ऑफ आयुष ने डब्ल्यूएचओ प्रमुख का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो गरबा और डांडिया करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस गुजराती गाने पर टोपी लगाकर थिरकते हुए नजर आ रहे है। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस के इस डांस पर रिएक्शन दिया है। पीएम मोदी ने आयुष मंत्रालय के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए डब्ल्यूएचओ प्रमुख के इस नृत्य पर कमेंट किया है।

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ”मेरे अच्छे दोस्त तुलसी भाई स्पष्ट रूप से नवरात्रि के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं! भारत में आपका स्वागत है।” बता दें कि प्रधानमंत्री ने WHO प्रमुख को गुजराती नाम तुलसी भाई खुद दिया है। गांधीनगर में वैश्विक आयुष इन्वेस्टमेंट और इनोवेशन शिखर सम्मेलन उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने टेड्रोस को तुलसी भाई कहकर संबोधित किया था।

आयुष मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ”डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस का हार्दिक स्वागत है, जिन्हें तुलसी भाई के नाम से भी जाना जाता है, यह प्रिय नाम उन्हें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान किया गया है।” सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे है।

बता दें कि टेड्रोस WHO और मिनिस्ट्री ऑफ आयुष द्वारा आयोजित होने वाले पारंपरिक चिकित्सा वैश्विक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गुजरात पहुंचे है। इस कार्यक्रम में उनके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी हिस्सा लेंगे।

Exit mobile version