News Room Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में लगातार कसीदे पढ़ रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप, अब कहा कुछ ऐसा

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात को मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं। ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा उन्हें महान और अच्छा नेता बताया है। फॉक्स न्यूज के इंटरव्यू में ट्रंप ने ये बातें कहीं। लेकिन ऐसा नहीं है कि बीते 24 घंटे में ट्रंप ने एक बार ऐसा किया हो। ट्रंप ने इस इंटरव्यू के बाद बुधवार को भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 41 मिनट पर एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ की और उन्हें मानवता की मदद करनेवाला और मजबूत नेतृत्व वाला नेता तक बता दिया।

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज ने बातचीत के दौरान कहा था कि नरेंद्र मोदी ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के मामले में हमारी मदद की है, वह काफी अच्छे हैं। ट्रंप ने कहा कि हम विदेश से कई दवाईयां मंगवा रहे हैं। इसमें भारत में बनाई जाने वाली हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई भी शामिल है। इसे लेकर मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बातचीत में कहा कि भारत से अभी बहुत अच्छी चीजें आनी बाकी हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की 29 मिलियन डोज खरीदी है। ट्रंप ने चैनल से बातचीत में कहा कि मैंने पीएम मोदी से पूछा था क्या वो हमें हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई देंगे? वो शानदार थे।

इसके बाद बुधवार रात को ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि असाधारण समय के लिए भी दोस्तों के बीच घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता होती है। HCQ के निर्णय के लिए भारत और भारतीय लोगों को धन्यवाद। यह भुलाया नहीं जा सकेगा! धन्यवाद प्रधानमंत्री जी @Narendramodi इस लड़ाई में न केवल भारत, बल्कि मानवता की मदद करने में आपके मजबूत नेतृत्व के लिए! आपका धन्यवाद

बता दें इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान काफी वायरल हो रहा था। जिसमें ट्रंप भारत को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा लेने के लिए धमकाते नजर आ रहे थे। वह कह रहे थे कि अगर भारत ऐसा नहीं करता तो उसको परिणाम भुगतने होंगे।

Exit mobile version