News Room Post

PM Modi Degree Row: एनसीपी ने पीएम मोदी के डिग्री मामले में विपक्ष को दी नसीहत, अजित पवार बोले- कांग्रेस आत्मचिंतन करे

modi and ajit pawar

मुंबई। एक तरफ अरविंद केजरीवाल और अन्य विपक्षी पार्टियां पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री को मुद्दा बनाए हुई हैं। वहीं, विपक्षी दलों में शामिल शरद पवार की एनसीपी ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी का एक तरफ से बचाव किया है। एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार का इस मामले में बयान आया है। अजित पवार ने कहा है कि पीएम की डिग्री के मामले में जो भी सवाल उठाए जा रहे हैं, वो दिशाहीन हैं। अजित पवार ने कहा कि कांग्रेस को इस मामले में आत्मचिंतन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपनी छवि की वजह से पिछले 9 साल से पीएम हैं, न कि डिग्री की वजह से। अजित ने ये भी सवाल उठाया कि पीएम पद के लिए डिग्री होना जरूरी है क्या? एनसीपी इससे पहले वीर सावरकर के मसले पर भी राहुल गांधी के बयान का विरोध कर चुकी है।

अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी के नेता लगातार पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल खड़े कर रहे हैं। केजरीवाल ने पीएम मोदी के बारे में अनपढ़ जैसा शब्द भी इस्तेमाल किया है। वहीं, आप के सांसद संजय सिंह भी लगातार इस मुद्दे को उछाल रहे हैं। संजय सिंह ने कई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम की डिग्री पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस और कुछ अन्य दलों की तरफ से भी मोदी की डिग्री का मुद्दा उठाया गया। इसी पर अब एनसीपी की तरफ से साफ संकेत दिए गए हैं कि मोदी की डिग्री से विपक्ष का भला होने वाला नहीं है।

बीजेपी लगातार केजरीवाल और विपक्षी दलों पर मोदी की डिग्री मामले में पलटवार कर रही है। बीजेपी के नेता लगातार कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार में अपने दो मंत्रियों के जेल जाने से परेशान होकर केजरीवाल अब शराब घोटाले को छिपाने के लिए नया मुद्दा लेकर आए हैं। बीजेपी ने साल 2016 में मोदी की डिग्री पर सवाल खड़े होने के बाद उनकी डिग्री सार्वजनिक भी की थी। उसके बाद मामला शांत हो गया था। अब एक बार फिर केजरीवाल ने अनपढ़ पीएम जैसी बातें करते हुए मोदी की डिग्री पर सवाल खड़े किए हैं।

Exit mobile version