News Room Post

Ajit Pawar Vs Sharad Pawar: शरद पवार के गढ़ बारामती में अजित पवार ने दिखाई ताकत, भीड़ जुटाकर चाचा को दिया एनसीपी पर कब्जे का संदेश

रोड शो के बाद एनसीपी के दूसरे धड़े के नेता अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की बीजेपी-शिवसेना सरकार में वो इसलिए शामिल हुए, क्योंकि विकास चाहिए था। अजित पवार ने तमाम प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि मोदी का भरोसा कभी नहीं तोड़ेंगे।

ajit pawar baramati 1

बारामती। अजित पवार ने शनिवार को अपने चाचा और एनसीपी के संस्थापक शरद पवार को बड़ी चुनौती दी। अजित पवार ने शरद पवार के गढ़ बारामती में अपने दौरे में जबरदस्त भीड़ जुटाई। लोगों का हुजूम अजित पवार को देखने सड़क पर उमड़ा। एनसीपी के कार्यकर्ता यहां अजित पवार के पक्ष में जमकर नारेबाजी करते दिखे। बता दें कि बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं। इससे पहले शरद पवार बारामती सीट से ही लोकसभा में चुने जाते रहे हैं। अपने अभूतपूर्व स्वागत से अजित पवार भी काफी खुश दिखे। कार्यकर्ताओं ने जिस तरह उनपर फूल बरसाए, उससे उत्साहित अजित पवार ने कहा कि जिंदगी में ऐसा स्वागत कभी नहीं देखा।

रोड शो के बाद एनसीपी के दूसरे धड़े के नेता अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की बीजेपी-शिवसेना सरकार में वो इसलिए शामिल हुए, क्योंकि विकास चाहिए था। अजित पवार ने तमाम प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि मोदी का भरोसा कभी नहीं तोड़ेंगे। अजित पवार ने कहा कि पीएम मोदी के अलावा देश में मेहनत करने वाला कोई और नेता है ही नहीं। शरद पवार के भतीजे अजित ने कहा कि नेहरू जी को जनता ने नेतृत्व क्षमता के लिए स्वीकार किया। इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी अपने गुणों की वजह से जनता के पसंदीदा बने। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह कम बोलते थे। वहीं, नरेंद्र मोदी पिछले 9 साल से कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

अजित पवार ने समर्थकों से कहा कि पहले मैंने भी पीएम मोदी की खूब आलोचना की, लेकिन उनकी विकास परियोजनाओं को देखा। भारत का विकास होते देखा। अब मोदी की सराहना करता हूं। एनसीपी नेता ने कहा कि डिप्टी सीएम के तौर पर वो महाराष्ट्र की जनता का भरोसा कभी नहीं तोड़ेंगे। अजित पवार ने कहा कि बारामती की जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए वो काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लिए मोदी की तमाम योजनाएं कारगर होंगी। अजित ने कहा कि वो बारामती को साफ और सुंदर बनाना चाहते हैं। इसके लिए सड़क, ओवरब्रिज और बाग बगीचों को बनाने का काम यहां जारी है।

Exit mobile version