News Room Post

फिर टली निर्भया के दोषियों की फांसी, अदालत ने अगले आदेश तक लगाई रोक

nirbhaya

नई दिल्ली। निर्भया केस के दरिंदों की फांसी एक बार फिर टल गई है। बता दें, कल सुबह 6 बजे इनकी फांसी होनी थी लेकिन अब पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगाई। ये तीसरी बार है जब तीनों दरिंदों की फांसी पर रोक लगाई गई है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने पवन की क्यूरेटिव पिटीशन को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दोषी अक्षय और पवन की तरफ से लगाई गई याचिका को पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दिया। इस बीच दोषी पवन के वकील एपी सिंह एक बार फिर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गए हैं और उनका कहना है कि डेथ वारंट पर रोक लगनी चाहिए, क्योंकि पवन ने राष्ट्रपति के सामने दया याचिका लगाई है। राष्ट्रपति के पास याचिका लंबित है, इसलिए कोर्ट ने यह फैसला किया है।

आपको बता दें, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अभी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। उनके लौटने के बाद ही इस बात पर फैसला होगा। इस लिहाज  से इस बार फांसी पर रोक की वजह बनी है राष्ट्रपति के सामने दायर पवन की दया याचिका।  इससे पहले कोर्ट को तिहाड़ जेल प्रशासन ने यह सूचना दी थी कि पवन गुप्ता ने राष्ट्रपति के पास याचिका भेज दी है। डीजी ने जेल ने कोर्ट से कहा है कि पवन जल्लाद ने दोषियों की लटकाने की डमी प्रैक्टिस कर ली है।

कोर्ट ने कहा कि पीड़ित पक्ष के साथ खड़े होने के बाद भी, हमारा विचार है कि सजायाफ्ता मजुरिम को मौत के वक्त यह एहसास नहीं होना चाहिए कि देश की अदालतों ने सही ढंग से काम नहीं किया और उन्हें उनके न्यायिक अधिकारों का इस्तेमाल करने नहीं दिया गया। राष्ट्रपति के पास दोषी की दया याचिका लंबित है, इसलिए 3 मार्च 2020 को सुबह 6 बजे दोषियों को होने वाली फांसी अगले आदेश तक रोकी जा रही है।

Exit mobile version