News Room Post

UP: सपा के एक और दबंग विधायक पर चला CM योगी का हंटर, इस मामले में कुर्क कर ली करोड़ों की संपत्ति

cm yogi uttar pardesh election

कैराना। यूपी में सपा के दबंग और धमकी देने वाले नेताओं के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है। योगी सरकार ने सपा के कैराना सीट से विधायक नाहिद हसन की राइस मिल की संपत्ति कुर्क कर ली है। शामली में मंडी समिति का बकाया न चुकाने पर 6 बीघा जमीन कुर्क की गई है। शामली की डीएम जसजीत कौर ने मीडिया को बताया कि नाहिद हसन अगर आगे भी बकाया नहीं चुकाएंगे, तो प्रशासन उनकी संपत्ति को नीलाम कर देगा। कौर ने कहा कि कैराना के एसडीएम और तहसीलदार से जांच कराने पर बकाया की जानकारी मिली थी। जांच में पता चला था कि सम्राट राइस मिल पर 16 लाख रुपए का बकाया है। इस पर रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किया गया था। इसके बाद भी बकाया नहीं चुकाया गया।

डीएम ने कहा कि बकाया न चुकाने पर तहसीलदार प्रियंका जायसवाल, नायब तहसीलदार गौरव ने पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ जाकर राइस मिल की संपत्ति कुर्क की है। बता दें कि नाहिद हसन एक आपराधिक मामले में अभी कोर्ट के आदेश पर मुजफ्फरनगर की जेल में हैं। उनकी मां और पूर्व सांसद तबस्सुम बेगम पर भी गैंगस्टर का केस है और वो फरार हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के पद संभालने के बाद दबंग और माफिया नेताओं पर कार्रवाई पहले की सरकार के मुकाबले और तेजी से हो रही है। कई जगह दबंगों की अवैध संपत्त पर बुलडोजर भी चलाया गया है।

इससे पहले योगी सरकार ने सपा के ही एक और विधायक शहजील इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलवाया था। शहजील का ये पेट्रोल पंप बिना मंजूरी के होने की बात सामने आई थी। इसके बाद यहां कार्रवाई हुई थी। शहजील ने इससे पहले सीएम योगी का नाम लिए बगैर धमकी दी थी। सपा के एक कार्यक्रम में शहजील ने कहा था, ‘अगर उनकी जुबान से आवाज निकली, तो हमारी बंदूकों से भी धुआं नहीं गोली निकलेगी।’

Exit mobile version