News Room Post

Video: PM पद का कैंडिडेट कौन? जानें, क्यों इस सवाल को सुनते ही करने लगे राजभर CM योगी की तारीफ, कहीं…!

नई दिल्ली। बीते दिनों देश में विपक्षी दलों को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए दिल्ली से लेकर विभिन्न विपक्षी के शासित राज्यों में कोशिशों की बयार बह रही है। इसी कड़ी में नीतीश कुमार भी दिल्ली दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के केजरीवाल से लेकर कांग्रेस के राहुल गांधी तक से मुलाकात की। सियासी गलियारों में इन मुलाकातों के कई मायने निकाले जा रहे हैं। बता दें कि 2024 में लोकसभा चुनाव नियत किए गए हैं। इससे पूर्व देश में तमाम विपक्षी दल खुद को मजबूत करने की कोशिश में जुट चुके हैं। लेकिन, उनकी कोशिश कितनी कामयाब हो पाती है? यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इससे पहले ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में ‘प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार’ के संदर्भ में बड़ा बयान दे दिया है। आइए, आपको आगे बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है?

दरअसल, ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया गया था कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी खेमों की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में किस चेहरे को आप देखते हैं, तो इस पर उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से कोई भी जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि मैं यहां स्पष्ट रूप से इस संदर्भ में कुछ भी नहीं कह सकता हूं, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पूर्व सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर उक्त प्रश्न पर चिंतन-मंथन करना चाहिए। उन्हें इन प्रश्नों पर विचार-विमर्श करना चाहिए, तभी किसी भी नतीजे पर पहुंचना उचित रहेगा। इस बीच उनसे अखिलेश यादव के संदर्भ में भी सवाल किया गया। दरअसल, विगत उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी और अखिलेश यादव की पार्टी ने गठबंधन किया था, लेकिन चुनाव हारने के बाद दोनों के रिश्तों में कथित रूप से खटास पैदा हो गई। इतना ही नहीं, कई मौकों पर दोनों के बीच रिश्ते में विवाद की खबरें भी प्रकाश में आई थी।

यही नहीं, बीते दिनों अखिलेश यादव खुद ओम प्रकाश राजभर संग अपने रिश्तों को लेकर अपनी राय रख चुके हैं। हालांकि, आज जब राजभर से मीडिया द्वारा अखिलेश यादव संग उनके रिश्तों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके रिश्ते सपा प्रमुख के साथ बिल्कुल मधुर हैं। बहरहाल, इस बीच वे दोबारा मुद्दे पर आते हैं और प्रधानमंत्री पद के दावेदार के संदर्भ में अपनी बात रखते हुए कहते हैं। कोई दिल्ली में कुछ कह रहा है, तो वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी खुद प्रधानमंत्री बनने की बात कह रही है, तो कोई कुछ कहने की बात कह रहा है, तो कोई कुछ कह रहा है, लेकिन यहां सवाल यह है कि वर्तमान में जिस तरह की स्थिति विपक्षी खेमों के बीच बनी हई है, उसे देखने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि सभी विपक्षी दलों को वार्ता की मेज पर आने की जरूरत है। गौरतलब है कि बीते दिनों बीजेपी भी उक्त मसले पर विपक्षी दलों को निशाने पर ले चुके हैं।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मसले से अपनी बात शुरू करने के बाद वे सीएम योगी पर बात करने लगे। बता दें कि राजभर ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में सीएम योगी के नाम तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के शासनकाल में प्रदेश के कानून व्यवस्था में व्यापक सुधार देखने को मिला है। राजभर ने आगे कहा कि सीएम योगी एक ईमानदार नेता हैं। उन्होंने प्रदेश में गुंडाराज पर रोक लगाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उनके शासनकाल में प्रदेश का हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने तो यहां तक कहने से भी गुरेज नहीं किया कि पिछली सरकार में कानून व्यवस्था बिल्कुल लचर हो चुकी थी, जो कि योगी के शासनकाल में पूरी तरह से दुरूस्त हो चुकी है।

इसके साथ ही उन्होंने आगे सीएम योगी की तारीफ में बहुत कुछ कहा है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि ओम प्रकाश राजभर किसी ना किसी मसले को लेकर अपने बयान की वजह से सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहते हैं, लेकिन अभी जिस तरह और जिस टाइमिंग पर उन्होंने सीएम योगी की तारीफ की है, उसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में उनके द्वारा दिया गया यह बयान क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version