News Room Post

BJP Cartoon On Opposition Leaders: भारत-पाक महामुकाबले के दिन बीजेपी ने क्रिकेट को बनाया आधार, विपक्ष के नेताओं पर कार्टून से किए चुन-चुनकर वार

Opposition meeting

नई दिल्ली। आज वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला है। इसी महामुकाबले के दिन क्रिकेट को आधार बनाकर बीजेपी ने अब विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A पर कार्टून से वार किया है। विपक्षी गठबंधन के अलग-अलग नेताओं पर बीजेपी ने कार्टून के जरिए निशाना साधा है। बीजेपी की तरफ से विपक्ष के नेताओं पर हुए इस कार्टून हमले में तमाम नेताओं पर तंज कसा गया है। राहुल गांधी के बारे में बीजेपी ने तंज कसते हुए लिखा है कि वो बल्ले को भी गिटार समझते हैं।

वहीं, टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बीजेपी ने किस अंदाज में तंज कसा है, वो आप देखिए।

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाले में सजा हुई थी। बीजेपी ने उसी को आधार बनाकर लालू यादव पर तंज कसा है और लिखा है कि लालू अब मैदान की घास को भी हजम करने को बेकरार हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने फेंकने का आरोप लगाते हुए कार्टून जारी किया है।

यूपी के पूर्व सीएम और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बनाए गए कार्टून में बीजेपी ने उनको गुंडों का सरदार बताया है।

पंजाब के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान के बारे में बीजेपी ने कार्टून में तंज कसा है कि वो पॉलिटिकल पिच को बार समझ बैठे हैं।

वहीं, शिवसेना-यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर बीजेपी ने तंज कसा है कि वो अपनी ही गुगली का शिकार हो गए हैं।

झारखंड के सीएम और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन पर भी कार्टून जारी कर बीजेपी ने निशाना साधा है और कहा है कि घोटाले में उनके हजार रिकॉर्ड हैं।

वहीं, पश्चिम बंगाल में टीएमसी और सीपीएम के बीच टकराव का उदाहरण देकर भी बीजेपी ने दोनों को निशाने पर लिया है।

बीजेपी ने अब जो विपक्षी गठबंधन के नेताओं पर कार्टून जारी किए हैं, उसके बाद तय है कि विपक्ष की तरफ से भी बीजेपी के नेताओं को इसी तरह निशाना बनाया जाएगा। बीते दिनों जब कांग्रेस की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी को फोटो के जरिए निशाने पर लिया गया था, तो बीजेपी ने राहुल गांधी को रावण जैसा दिखाकर पलटवार किया था।

Exit mobile version