newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Cartoon On Opposition Leaders: भारत-पाक महामुकाबले के दिन बीजेपी ने क्रिकेट को बनाया आधार, विपक्ष के नेताओं पर कार्टून से किए चुन-चुनकर वार

आज वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला है। इसी महामुकाबले के दिन क्रिकेट को आधार बनाकर बीजेपी ने अब विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A पर कार्टून से वार किया है। विपक्षी गठबंधन के अलग-अलग नेताओं पर बीजेपी ने कार्टून के जरिए निशाना साधा है।

नई दिल्ली। आज वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला है। इसी महामुकाबले के दिन क्रिकेट को आधार बनाकर बीजेपी ने अब विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A पर कार्टून से वार किया है। विपक्षी गठबंधन के अलग-अलग नेताओं पर बीजेपी ने कार्टून के जरिए निशाना साधा है। बीजेपी की तरफ से विपक्ष के नेताओं पर हुए इस कार्टून हमले में तमाम नेताओं पर तंज कसा गया है। राहुल गांधी के बारे में बीजेपी ने तंज कसते हुए लिखा है कि वो बल्ले को भी गिटार समझते हैं।

bjp cartoon on rahul

वहीं, टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बीजेपी ने किस अंदाज में तंज कसा है, वो आप देखिए।

bjp cartoon on mamata

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाले में सजा हुई थी। बीजेपी ने उसी को आधार बनाकर लालू यादव पर तंज कसा है और लिखा है कि लालू अब मैदान की घास को भी हजम करने को बेकरार हैं।

bjp cartoon on lalu

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने फेंकने का आरोप लगाते हुए कार्टून जारी किया है।

bjp cartoon on kejriwal

यूपी के पूर्व सीएम और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बनाए गए कार्टून में बीजेपी ने उनको गुंडों का सरदार बताया है।

bjp cartoon on akhilesh

पंजाब के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान के बारे में बीजेपी ने कार्टून में तंज कसा है कि वो पॉलिटिकल पिच को बार समझ बैठे हैं।

bjp cartoon on bhagwant mann

वहीं, शिवसेना-यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर बीजेपी ने तंज कसा है कि वो अपनी ही गुगली का शिकार हो गए हैं।

bjp cartoon on uddhav

झारखंड के सीएम और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन पर भी कार्टून जारी कर बीजेपी ने निशाना साधा है और कहा है कि घोटाले में उनके हजार रिकॉर्ड हैं।

bjp cartoon on hemant soren

वहीं, पश्चिम बंगाल में टीएमसी और सीपीएम के बीच टकराव का उदाहरण देकर भी बीजेपी ने दोनों को निशाने पर लिया है।

bjp cartoon on tmc cpm

बीजेपी ने अब जो विपक्षी गठबंधन के नेताओं पर कार्टून जारी किए हैं, उसके बाद तय है कि विपक्ष की तरफ से भी बीजेपी के नेताओं को इसी तरह निशाना बनाया जाएगा। बीते दिनों जब कांग्रेस की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी को फोटो के जरिए निशाने पर लिया गया था, तो बीजेपी ने राहुल गांधी को रावण जैसा दिखाकर पलटवार किया था।