News Room Post

Vice President Election: उप राष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ के मुकाबले कौन? आज नाम तय करेगा विपक्ष

opposition party leaders

नई दिल्ली। बीजेपी की तरफ से जगदीप धनखड़ को एनडीए का उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब उनकी टक्कर में बड़ा नेता मैदान में उतारने की विपक्ष के सामने चुनौती है। इस चुनौती से विपक्ष कैसे पार पाता है, इसका पता आज शाम तक चलने की उम्मीद है। कांग्रेस समेत विपक्षी दल आज दोपहर 3 बजे बैठक कर उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम पर फैसला लेने वाले हैं। बता दें कि टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा का नाम राष्ट्रपति चुनाव के लिए तय करा दिया था, लेकिन चुनाव से पहले ही उनकी पतली हालत को देखते हुए इस बार शायद ममता किसी नाम पर जोर न दें।

राज्यसभा में विपक्षी दलों के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दो दिन पहले आज होने वाली बैठक की जानकारी दी थी। खड़गे ने कहा था कि कई नाम सामने हैं और सबसे बेहतरीन नेता को उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में उतारने का फैसला लिया जाएगा। संसद का सत्र कल से शुरू होने वाला है। इसके लिए लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की अलग-अलग सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है। सर्वदलीय बैठक के बाद ही विपक्षी दलों के नेताओं की संसद परिसर में बैठक होगी और उसमें नाम तय किया जाएगा। हालांकि, जगदीप धनखड़ के पक्ष में बीजेपी काफी वोट जुटा लेने की उम्मीद कर रही है। उप राष्ट्रपति चुनाव में राज्यों के विधायक भी वोट नहीं डालते। ऐसे में धनखड़ की जीत सिर्फ बीजेपी सांसदों के वोटों से ही हो जाएगी। फिर भी बीजेपी नेतृत्व चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा वोट वो धनखड़ के पक्ष में जुटा ले।

उप राष्ट्रपति पद के लिए 19 जुलाई तक परचा भरा जा सकता है। 20 जुलाई को परचों की जांच होगी। 22 जुलाई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। अगर एक से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में होंगे, तो 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। इसके बाद उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी। जीत के लिए 780 संसद सदस्यों में से 391 वोट प्रत्याशी को चाहिए होंगे। बीजेपी के पास दोनों सदन मिलाकर 394 वोट हैं।

Exit mobile version