News Room Post

Congress Manifesto Row: बजरंग दल विवाद पर चिंदबरम की सफाई, कहा- नहीं लगाएंगे बैन..

P Chidambaram

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी किया घोषणा को लेकर सियासत गर्माई हुई है। अपने मैनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन करने के वादे को लेकर कांग्रेस पार्टी अब खुद ही फंसती दिखाई दे रही है। मैनिफेस्टो में बजरंग दल पर बैन के वादे को लेकर भाजपा समेत हिंदू संगठनों पर आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं अब घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन के वादे को लेकर किरकिरी करवा चुकी कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर आती दिख रही है। कांग्रेस पार्टी बजरंग दल पर बैन लगाने के वादे पर लगातार सफाई पेश कर रही है। इसी क्रम में अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम का मामले में रिएक्शन दिया है।

चिदंबरम ने पार्टी का बचाव करते हुए कहा, कर्नाटक चुनाव मैनिफेस्टो में ये नहीं कहा गया है कि बजरंग दल को बैन किया जाएगा। केवल सख्त एक्शन लेने का वादा किया गया है। वो भी नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों को चेतावनी भी है। इसके अलावा उन्होंने बजरंग दल की तुलना बजरंगबली से करने पर प्रश्नचिन्ह भी किए है। आपको बता दें कि मैनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन करने के वादे के बाद से कांग्रेस बुरी तरह से घिरती हुई नजर आ रही है। बजरंग दल बैन विवाद पर एक के बाद एक कांग्रेस पार्टी के नेता   डैमेज कंट्रोल की कोशिश में लग गई है।

इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली (former CM Veerappa Moily) ने बजरंग दल के बैन लगाने के वादे को खारिज कर दिया था उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का हमारा कोई इरादा नहीं है। राज्य सरकार के पास अधिकार नहीं है कि वो पीएफआई और बजरंग दल जैसी संस्था पर बैन लगाए।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने 2 मई को कर्नाटक के लिए चुनावी घोषणापत्र जारी किया था। जिसमें बजरंग दल को बैन करने का वादा किया गया था। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को एक चरण में वोट डाले जाएंगे। जबकि 13 मई को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। राज्य में इस वक्त भाजपा की सरकार है।

Exit mobile version