News Room Post

जम्मू-कश्मीर :पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसा संदिग्ध कबूतर, गले में लगी हुई है कोडेड रिंग

नई दिल्ली। कोरोना महासंकट के बीच भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर पाकिस्तान दहशत फैलाने की साजिश रच रहा है। इसी सिलसिले में आकर वो भारत की जासूसी के लिए अलग अलग हथकंडे अपनाता है। जासूसी के लिए संदिग्ध रूप से पाकिस्तान में प्रशिक्षित किए गए एक कबूतर को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कबूतर कूट भाषा वाला एक संदेश लिए हुए था।

पाकिस्तान से उसके इस ओर उड़कर आने के शीघ्र बाद हीरानगर सेक्टर में मनयारी गांव के बाशिंदों ने पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि संबद्ध सुरक्षा एजेंसियां कूट भाषा में लिखे गए इस संदेश को पढ़ने और समझने की कोशिश कर रहे हैं।

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘‘ग्रामीणों ने कबूतर को कल स्थानीय पुलिस थाना को सौंप दिया। उसकी बायीं टांग में एक अंगूठी पाई गई, जिसपर कुछ नंबर अंकित हैं और इसकी जांच की जा रही है।’’

 

Exit mobile version