नई दिल्ली। बीते कुछ समय से विमानों में यात्रियों द्वारा एयरहोस्टज के साथ बदसलूकी के कई मामले लगातार सामने आ रहे है। इसी क्रम में सोमवार को एयर इंडिया के विमान में यात्री द्वारा बवाल मचाने का मामला सामने आया है। दरअसल दिल्ली से लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में एक शख्स ने जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं शख्स पर क्रू मेंबर के हाथापाई करने का भी आरोप लगा है। जिसके बाद एयर इंडिया फ्लाइट AI 111 ने दिल्ली एयरपोर्ट यूटर्न लिया गया। और पैसेंजर को उतकर विमान दोबारा लंदन के लिए रवाना हुई। बताया ये भी जा रहा है कि इस मारपीट में 2 क्रू मेंबर चोटिल भी हुए है।
A #Delhi–#London #AirIndia flight had to return shortly after departure due to a passenger’s unruly behaviour.
The passenger physically harmed two cabin crew members.@airindiain has lodged a F.I.R with Delhi Police.@Verma__Ishika reports pic.twitter.com/Qr8WsSaC1V
— Mirror Now (@MirrorNow) April 10, 2023
वहीं इस मामले एयर इंडिया की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। एयर इंडिया ने कहा, पैसेंजर द्वारा इस हाथापाई में दो क्रू मेंबर घायल हुए है। इसके साथ ही एयरलांइस ने उत्पात मचने वाले शख्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज करवाई है और उस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यात्री को पुलिस के हवाले भी कर दिया गया है। बता दें कि आज सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर एयर इंडिया के विमान ने दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन बीच हवा में ही एक यात्री ने काफी हंगामा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक जा पहुंची। जिस कारण पायलट को विमान को एयरपोर्ट यूटर्न लेना पड़ा।
Air India’s London-bound flight returns to Delhi after ‘unruly’ passenger fights with crew
Read @ANI Story | https://t.co/OTKtpLp49j#AirIndia #Delhi #London pic.twitter.com/jyWHqqQJz7
— ANI Digital (@ani_digital) April 10, 2023
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में विमान में क्रू मेंबर्स के साथ यात्रियों द्वारा बदसलूकी वारदात सामने आ चुकी है। एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में शंकर मिश्रा ने बुजुर्ग महिला पर टॉयलेट कर दी थी। जिसके बाद फ्लाइट में खूब बवाल भी देखने को मिला था। पुलिस ने शंकर मिश्रा को 6 जनवरी को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था।