newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

London-Air India Flight: लंदन जा रही फ्लाइट में यात्री ने मचाया उत्पात, क्रू मेंबर के साथ की हाथापाई

London-Air India Flight: बता दें कि एयर इंडिया के विमान ने दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भर ली थी। लेकिन बीच हवा में ही एक यात्री ने काफी हंगामा करना शुरू कर दिया। बात हाथापाई तक जा पहुंची। जिस कारण पायलट को विमान को एयरपोर्ट यूटर्न लेना पड़ा। 

नई दिल्ली। बीते कुछ समय से विमानों में यात्रियों द्वारा एयरहोस्टज के साथ बदसलूकी के कई मामले लगातार सामने आ रहे है। इसी क्रम में सोमवार को एयर इंडिया के विमान में यात्री द्वारा बवाल मचाने का मामला सामने आया है। दरअसल दिल्ली से लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में एक शख्स ने जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं शख्स पर क्रू मेंबर के हाथापाई करने का भी आरोप लगा है। जिसके बाद एयर इंडिया फ्लाइट AI 111 ने दिल्ली एयरपोर्ट यूटर्न लिया गया। और पैसेंजर को उतकर विमान दोबारा लंदन के लिए  रवाना हुई। बताया ये भी जा रहा है कि इस मारपीट में 2 क्रू मेंबर चोटिल भी हुए है।

वहीं इस मामले एयर इंडिया की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। एयर इंडिया ने कहा, पैसेंजर द्वारा इस हाथापाई में दो क्रू मेंबर घायल हुए है। इसके साथ ही एयरलांइस ने उत्पात मचने वाले शख्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज करवाई है और उस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यात्री को पुलिस के हवाले भी कर दिया गया है। बता दें कि आज सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर एयर इंडिया के विमान ने दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन बीच हवा में ही एक यात्री ने काफी हंगामा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक जा पहुंची। जिस कारण पायलट को विमान को एयरपोर्ट यूटर्न लेना पड़ा।

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में विमान में क्रू मेंबर्स के साथ यात्रियों द्वारा बदसलूकी वारदात सामने आ चुकी है। एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में शंकर मिश्रा ने बुजुर्ग महिला पर टॉयलेट कर दी थी। जिसके बाद फ्लाइट में खूब बवाल भी देखने को मिला था। पुलिस ने शंकर मिश्रा को 6 जनवरी को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था।